scriptलॉरेंंस बिश्नोई गैँग के सक्रिय सदस्य ने उपलब्ध कराया था विदेशी पिस्टल जिगाना | Patrika News
श्री गंगानगर

लॉरेंंस बिश्नोई गैँग के सक्रिय सदस्य ने उपलब्ध कराया था विदेशी पिस्टल जिगाना

– बीज व्यापारी पर फायरिंग से पहले दबोचे गए चारों आरोपी पुलिस रिमांड पर

श्री गंगानगरJul 20, 2025 / 12:16 am

surender ojha

श्रीगंगानगर. इलाके में गैंगस्टर लॉरेंसबिश्नेाई गैंग से जुड़े चारों आरोपियों को सदर पुलिस ने शनिवार को अदालत में पेश किया। एम्बुलैँस की मदद से इन चारों को सीजेएम कोर्ट में पेश किया, वहां से तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है। पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली कि गैंगस्टर के सक्रिय सदस्य ने इन चारों को शहर के बड़े बीज व्यापारी के यहां फायरिंग करने के लिए विदेशी पिस्टल जिगाना व 14 कारतूस उपलब्ध कराए थे। यह बीज व्यापारी कॉलोनाइजर के साथ साथ एक होटल का संचालक भी है। इन अपराधियों को हथियार और रुपए उपलब्ध कराने वाले गैंग के इस सक्रिय सदस्य के बारे में पुलिस ने जानकारी जुटाकर दबिश कर रही है। विदित रहे कि शुक्रवार की रात को नाइयांवाली चक पांच ई छोटी में संचालित आनंद बॉयज पीजी में आपराधिक किस्म के युवकों के ठहरने की पुख्ता सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की। पीजी में पनाह लिए हुए चार युवकों ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। गिरने से चारों युवकों के हाथ-पैर व शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आईं। पुलिस ने रावला क्षेत्र के चक नौ पीएसडी बी निवासी दिलप्रीत सिंह उर्फ केडी, रावला के चक सात केएनडी शिवाजी स्कूल निवासी अनिल लेघा बिश्नोई, रावला क्षेत्र वार्ड नंबर 11 चक आठ पीएसडी बी निवासी विष्णु कुमार उर्फ निन्जा मेघवाल और चक चार केएलडी निवासी हीरालाल उर्फ हीरा मेघवाल को गिरफ्तार किया।

संबंधित खबरें

पीजी संचालक काे भी किया काबू, केस भी दर्ज

चक 7 ई छाेटीबिरथलियांवाली निवासी आनंद पीजी के संचालक आनंद वर्मा काे सदर पुलिस ने शांतिभंग के अाराेप में गिरफ्तार किया। उसे शनिवार काे कार्यपालक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। सदर पुलिस ने बीट कांस्टेबल विरेंद्रसिंह की रिपाेर्ट पर पीजी में चाराेंआरेापियों को पुलिस को सूचना दिए बिना शरण देने के आरोप में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। विदित रहे कि जिला प्रशासन ने तीस जून काे सभी पीजी, हाेटल और धर्मशालाओं के प्रबंधकों को संदिग्ध लोगों को ठहराने पर मामला दर्ज करने के संबंध में आदेश दिए थे।

Hindi News / Sri Ganganagar / लॉरेंंस बिश्नोई गैँग के सक्रिय सदस्य ने उपलब्ध कराया था विदेशी पिस्टल जिगाना

ट्रेंडिंग वीडियो