पीजी संचालक काे भी किया काबू, केस भी दर्ज चक 7 ई छाेटीबिरथलियांवाली निवासी आनंद पीजी के संचालक आनंद वर्मा काे सदर पुलिस ने शांतिभंग के अाराेप में गिरफ्तार किया। उसे शनिवार काे कार्यपालक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। सदर पुलिस ने बीट कांस्टेबल विरेंद्रसिंह की रिपाेर्ट पर पीजी में चाराेंआरेापियों को पुलिस को सूचना दिए बिना शरण देने के आरोप में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। विदित रहे कि जिला प्रशासन ने तीस जून काे सभी पीजी, हाेटल और धर्मशालाओं के प्रबंधकों को संदिग्ध लोगों को ठहराने पर मामला दर्ज करने के संबंध में आदेश दिए थे।