पाकिस्तान ड्रग्स माफिया के संपर्क में आकर सीमा पार मंगवाई थी हेरोइन की खेप, अटारी बॉर्डर से आई डिलीवरी
– चालीस दिन की पैरोल लेकर जेल से बाहर आया फिर करने लगा मादक पदार्थो की तस्करी


श्रीगंगानगर. इलाके में हेरोइन तस्करी के मामले के तार अब पाकिस्तान तक पहुंच गए है। सदर पुलिस ने जिन दो आरोपियों से तीन सौ ग्राम हेरोइन और डेढ़ लाख रुपए बिक्री राशि बरामद की थी, इन आरोपियों के संबंध पाकिस्तान ड्रग्स माफिया से जुड़ने के साक्ष्य मिले है। इस प्रकरण की जांच अब जवाहरनगर सीआई देवेन्द्र सिंह कर रहे है। सीआई की अगुवाई में पुलिस दल ने आरोपी बींझबायला निवासी सुरेन्द्र उर्फ सोनू और गांव 29 एमएल जीवनदेसर निवासी राजेन्द्र को साथ लेकर पंजाब के अटारी बॉर्डर के पास पहुंची। अटारी बॉर्डर से करीब डेढ़ किमी उस स्थान की तस्दीक की जब इन दोनों ने पाकिस्तान से आई हेरोइन की डिलीवरी प्राप्त की थी। जांच अधिकारी ने बताया कि पाक तस्कर के कहने पर पंजाब के एक बांशिंदा ने यह पैकेट आरोपी सुरेन्द्र के हाथ में दिया था। इसके एवज में राशि वह हवाला के जरिए भिजवा चुका था। इस पैकेट में करीब डेढ़ किलो हेरोइन आई थी। आरोपी सुरेन्द्र ने अपने सहयोगी राजेन्द्र के साथ हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में 1200 ग्राम हेरोइन बेच डाली। शेष तीन सौ ग्राम हेरोइन को बेचने की फिराक में था लेकिन जिला विशेष टीम ने इन दोनों को कार समेत पकड़ लिया। इस कार में हेरोइन के अलावा एक लाख 54 हजार रुपए की नकदी बिक्री राशि भी बरामद की।
दो साल पहले बारह किलो हेरोइन की तस्करी
जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी सुरेन्द्र कुमार पहले भी हेरोइन तस्करी में पकड़ा जा चुका है। उसे अदालत से पहले बीस दिन की जमानत मिली थी लेकिन उसने कोई न कोई कारण देकर यह पैरोल चालीस दिन की करा ली थी। वह 18 मई को पैरोल समाप्त होने पर वापस जेल जाने वाला था। लेकिन उसने जेल जाने से पहले फिर से हेरोइन तस्करी का यह खेल खेला। वर्ष 2023 में आरोपी सुरेन्द्र को पाकिस्तान से 12 किलो हेरोइन मंगवाने पर गिरप़तार किया था। इससे पहले वह नाजायज पिस्तौल रखने के आरोप में गिरफ़तार हो चुका है। जांच अधिकारी ने बताया कि इन दोनों आरोपियों को चार दिन का पुलिस रिमांड लिया है। इन लोगों से पाक के अलावा पंजाब तस्करों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।
पाक माफिया से ऐसे आया संपर्क में
जेल में पंजाब के कई ड्रग्स तस्कर से आरोपी सुरेन्द्र की जान पहचान हो गई। मोटी कमाई करने के लिए पंजाब के तस्कर ने पाकिस्तान के ड्रग्स माफिया बिलाल का नम्बर दिया। इस बिलाल से संपर्क करने के लिए उसने सोशल मीडिया का सहारा लिया। इसके बाद आरोपी ने हेरोइन की खेप मंगवाई। लेकिन इस बार यह खेप ड्रोन की बजाय लोकेशन का इंतजार करने का संदेश मिला। पाक तस्कर के कहने पर वह अटारी बॉर्डर के पास पहुंचा। वहां उसे एक व्यक्ति ने यह पैकेट बताई गई लोकेशन पर उपलब्ध कराया।Hindi News / Sri Ganganagar / पाकिस्तान ड्रग्स माफिया के संपर्क में आकर सीमा पार मंगवाई थी हेरोइन की खेप, अटारी बॉर्डर से आई डिलीवरी