scriptमहिला के साथ आपत्तिजनक हालत में मिले ACBEO और प्रधानाचार्य, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप; जांच कमेटी गठित | ACBEO and Principal caught in objectionable condition with woman Education department formed an inquiry committee | Patrika News
श्री गंगानगर

महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में मिले ACBEO और प्रधानाचार्य, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप; जांच कमेटी गठित

Rajasthan News: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ठुकराना के प्रधानाचार्य जसवीर सिंह धालीवाल और सूरतगढ़ के एसीबीईओ नरेश रणवां को एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया।

श्री गंगानगरJul 13, 2025 / 12:19 pm

Anil Prajapat

Rajasthan-Education-Department-2

बीकानेर स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशालय। (पत्रिका फाइल फोटो)

श्रीगंगानगर। जिले के सूरतगढ़ ब्लॉक में शिक्षा विभाग के दो वरिष्ठ अधिकारियों के आचरण को लेकर गंभीर विवाद खड़ा हो गया है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ठुकराना के प्रधानाचार्य जसवीर सिंह धालीवाल और सूरतगढ़ के एसीबीईओ नरेश रणवां को हाल ही एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया। यह घटना सूरतगढ़ में हुई और मौके पर मौजूद लोगों ने अधिकारी की जमकर पिटाई कर दी। पूरा घटनाक्रम मोबाइल में कैद हो गया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे पूरे जिले के शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।

संबंधित खबरें

शिक्षा विभाग ने तत्काल प्रभाव से तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी (सीडीईओ) गिरजेशकांत शर्मा ने बताया कि कमेटी में डीईओ (माध्यमिक) सत्यप्रकाश टेलर, एडीपीसी अरविंद्र सिंह और एक महिला प्रधानाचार्य को शामिल किया गया है। कमेटी को शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

शिक्षा विभाग को भेजी प्रारंभिक रिपोर्ट

इस घटना की प्रारंभिक रिपोर्ट बीकानेर स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को भी भेज दी गई है। जानकारी के अनुसार, नरेश रणवां सूरतगढ़ सीबीईओ का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे थे, क्योंकि सीबीईओ सुभाष कुमार ढाका दस दिन के अवकाश पर थे। अब विभाग ने ढाका को अवकाश से तत्काल प्रभाव से कार्य पर पुन: बुला लिया है।

प्रधानाचार्य और एसीबीईओ के खिलाफ केस दर्ज

घटना के बाद प्रधानाचार्य जसवीर सिंह धालीवाल की पत्नी ने सूरतगढ़ थाने में शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने अपने पति और एसीबीईओ रणवां पर मारपीट सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस पूरे प्रकरण का वीडियो वायरल हो रहा है।

फिर नई शर्मनाक घटना में घिरा शिक्षा विभाग

गौरतलब है कि जिले के रायसिंहनगर ब्लॉक के थांदेवाला गांव में हाल ही में सरकारी विद्यालय में नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला सामने आया था, जिसकी जांच अभी पूरी भी नहीं हुई कि शिक्षा विभाग फिर एक नई शर्मनाक घटना में घिर गया है।

इनका कहना है

सूरतगढ़ ब्लॉक के एक प्रधानाचार्य व एक एसीबीइओ का यह प्रकरण बहुत ही शर्मसार करने वाला है। जांच कमेटी गठित कर दी गई है। रिपोर्ट मिलने पर सख्त कार्रवाई होगी।
-गिरजेशकांत शर्मा, सीडीईओ, शिक्षा विभाग, श्रीगंगानगर

Hindi News / Sri Ganganagar / महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में मिले ACBEO और प्रधानाचार्य, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप; जांच कमेटी गठित

ट्रेंडिंग वीडियो