scriptफिर नापाक कोशिश…. ट्रैक फास्टनिंग से छेड़छाड़, समय रहते पता लगने से हादसा टला | Another nefarious attempt.... tampering with track fastenings, accident averted as it was detected in time | Patrika News
खास खबर

फिर नापाक कोशिश…. ट्रैक फास्टनिंग से छेड़छाड़, समय रहते पता लगने से हादसा टला

तमिलनाडु के जिले के तिरुवलंगडू स्टेशन के कर्मचारियों की सतर्कता के कारण शुक्रवार को आशंकित ट्रेन हादसा टल गया। कुछ समाजकंटकों ने कथित रूप से रेल की पटरियों के बंधन (ट्रैक फास्टनिंग) से छेड़छाड़ की थी। समय रहते इसका पता लग जाने से इसे ठीक कर दिया गया।

चेन्नईApr 26, 2025 / 12:53 am

MAGAN DARMOLA

track-fastening
तमिलनाडु के जिले के तिरुवलंगडू स्टेशन के कर्मचारियों की सतर्कता के कारण शुक्रवार को आशंकित ट्रेन हादसा टल गया। कुछ समाजकंटकों ने कथित रूप से रेल की पटरियों के बंधन (ट्रैक फास्टनिंग) से छेड़छाड़ की थी। समय रहते इसका पता लग जाने से इसे ठीक कर दिया गया। रेलवे पुलिस मामला दर्ज कर इस घटना के जिम्मेदार आरोपियों की खोज कर रही है।

ट्रेन संचालन की सुरक्षा में सेंधमारी की कोशिश

दक्षिण रेलवे ने इस संबंध में आधिकारिक बयान जारी किया है जिसके तहत अलसुबह अरक्कोणम-चेन्नई सेक्शन में तिरुवलंगडू स्टेशन पर ट्रैक फास्टनिंग से छेड़छाड़ का पता चला। अज्ञात बदमाशों द्वारा ट्रेन संचालन की सुरक्षा में सेंधमारी करने के इरादे से ट्रैक के बन्धनों के साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास किया गया। हालांकि, सतर्क रेलवे कर्मचारियों और सिग्नलिंग सिस्टम द्वारा बनाए गए अलार्म द्वारा इस दुर्भावनापूर्ण प्रयास को विफल कर दिया गया और बदमाशों के नापाक प्रयास निष्प्रभावी हो गए। इस घटना की जांच रेलवे पुलिस, आरपीएफ, तमिलनाडु पुलिस और एनआइए द्वारा की जा रही है। रेलवे ने कहा है कि इस जघन्य प्रयास के पीछे के बदमाशों को बख्शा नहीं जाएगा।

Hindi News / Special / फिर नापाक कोशिश…. ट्रैक फास्टनिंग से छेड़छाड़, समय रहते पता लगने से हादसा टला

ट्रेंडिंग वीडियो