तमिलनाडु के जिले के तिरुवलंगडू स्टेशन के कर्मचारियों की सतर्कता के कारण शुक्रवार को आशंकित ट्रेन हादसा टल गया। कुछ समाजकंटकों ने कथित रूप से रेल की पटरियों के बंधन (ट्रैक फास्टनिंग) से छेड़छाड़ की थी। समय रहते इसका पता लग जाने से इसे ठीक कर दिया गया।
चेन्नई•Apr 26, 2025 / 12:53 am•
MAGAN DARMOLA
Hindi News / Special / फिर नापाक कोशिश…. ट्रैक फास्टनिंग से छेड़छाड़, समय रहते पता लगने से हादसा टला