अप्रैल में शुरू हुआ दोनों में विवाद
फरवरी में निकाह के बाद कई दिनों तक विदाई को लेकर विवाद चला। अप्रैल में दोनों में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हुआ। 22 अप्रैल को महिला की ओर से एसपी आफिस में दिए गए प्रार्थना पत्र में दो लाख रुपए और बाइक मांगने का आरोप लगाया गया। 30 अप्रैल को युवक की और से एसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया गया कि उसको बिना लड़की दिखाए फोन पर शादी कराई गई। उसने महिला समेत चार अन्य लोगों पर गिरोह बनाकर शादी कराने और वसूली करने की शिकायत की।
14 फरवरी को हुआ था दोनों का निकाह
हरदोई निवासी 25 साल के युवक ने सीतापुर में लहरपुर कस्बे की रहने वाली महिला से खूब बात की पहले तो यह बातचीत फोन पर चली इसके बाद दोनों में वीडियो कॉलिंग भी होने लगी। इन दोनों सालों में कभी भी महिला की मुलाकात युवक से नहीं हुई। उन दोनों का प्यार फोन पर परवान चढ़ता रहा। महिला ने अपनी उम्र को भी छिपाए रखा। 14 फरवरी 2025 को युवक अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए लहरपुर स्थित उसके बताये स्थान पर भी आ गया। यहां बिना लड़की दिखाए ही कुछ लोगों ने फोन पर ही निकाह करवा दिया। 32 साल बड़ी है महिला
निकाह के बाद जब युवक ने अपनी दुल्हन को देखा तो उसके होश उड़ गए। वह 57 साल की महिला थी जो उससे 32 साल बड़ी है। विवाद के बाद युवक अपने घर हरदोई लौट गया। हरदोई के सोहीला के रहने वाले 25 वर्षीय दिलशाद को लहरपुर निवासी एक महिला से दो साल पहले फोन पर शुरू हुई बातचीत के बाद प्यार हो गया, दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाईं, लेकिन युवक को निकाह के बाद पता चला की उसकी प्रेमिका तो उससे 32 साल बड़ी है।