पोसालिया पुराने पुलिए से बहती सूकड़ी नदी की धारा। फोटो- पत्रिका
राजस्थान में अरावली पर्वत श्रेणियों के बीच सूकड़ी नदी के उद्गम क्षेत्र में अच्छी बारिश होने पर सूकड़ी नदी की धारा लगातार बह रही है। वहीं पंचदेवल सूकड़ी नदी सिंचाई परियोजना इण्डिकेशन बांध से नदी का पानी निर्धारित मात्रा में नहर के माध्यम से इस परियोजना के कण्टूर बांधों में पहुंच रहा है।
इसके चलते कुओं के गिरते जल स्तर में इजाफा होने से रबी की फसल अच्छी होने की उम्मीद से काश्तकारो़ं में खुशी की लहर है। सूकड़ी नदी का पानी आगे जाकर जवाई नदी में मिलकर आगे लूणी नदी तक जाता है, जिससे नदी क्षेत्र में भी भूमिगत जल स्तर में इजाफा होता है। इस नदी का नाम इसके बहते-बहते सूख जाने के कारण सूकड़ी नदी पड़ा है।
शिवगंज क्षेत्र में झमाझम
वहीं दूसरी तरफ इन्द्रदेव की मेहरबानी से सिरोही जिले में शनिवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। जिले में कहीं हल्की तो कहीं मूसलाधार बारिश हुई। जिले में सबसे ज्यादा शिवगंज क्षेत्र में 50 मिलीमीटर यानी 1.96 इंच बारिश तथा पिण्डवाड़ा क्षेत्र में 42 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। पिण्डवाडा क्षेत्र में हुई अच्छी बारिश से क्षेत्र के वासा व वालोरिया बांध पर पानी की चादर चलना लगातार जारी है। सिरोही के निकट पहाड़ी क्षेत्र के झरनों में भी पानी वेग के साथ बहना जारी है।
यह वीडियो भी देखें
नक्की झील ओवरफ्लो
झरनों का शहरवासियों ने जमकर आनंद लिया। झमाझम बारिश से सिरोही में मौसम सुहावना हो गया। इधर, माउंट आबू की नक्की झील ओवरफ्लो हो गई। शुक्रवार सुबह से शुरू हुई बारिश जिले के कई हिस्सों में शुक्रवार दोपहर तक जारी रही। बारिश होने के बाद तक आसमान में बादल घिरे रहे। दो दिन से लगातार हो रही बारिश से मौसम में ठंडक घुल गई। ठंडी हवाओं से लोगों ने शुकून महसूस किया। शनिवार को सिरोही का तापमान अधिकतम 27 और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहा। शनिवार दोपहर तक हुई बारिश के बाद शाम तक आसमान में काले बादल छाए रहे।
Hindi News / Sirohi / Rajasthan: कभी बहते-बहते सूख गई थी ‘सूकड़ी’ नदी, मानसून की झमाझम से आया पानी, किसानों में खुशी की लहर