scriptIndian Army: सैनिकों के लिए नया अध्यात्मिक प्रशिक्षण, ब्रह्माकुमारी और सेना में एमओयू साइन | Indian Army: A unique confluence of spirituality and army, a historic agreement was signed at Brahma Kumari Institute | Patrika News
सिरोही

Indian Army: सैनिकों के लिए नया अध्यात्मिक प्रशिक्षण, ब्रह्माकुमारी और सेना में एमओयू साइन

Rajnath Singh Speech: अब हर माह होगा आत्म-सशक्तिकरण का विशेष सत्र, सेना के लिए ब्रह्माकुमारी की पहल, जब रक्षा मंत्री ने कहा – साधक और सैनिक मिलकर बनाएंगे सुरक्षित भारत।

सिरोहीApr 22, 2025 / 10:19 am

rajesh dixit

Spirituality and Defense: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को सिरोही जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहे। उन्होंने आबूरोड़ स्थित ब्रह्माकुमारी संस्थान के मुख्यालय शांतिवन में चल रहे पांच दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन समारोह को संबोधित किया तथा देशव्यापी स्व सशक्तिकरण से राष्ट्र सशक्तिकरण अभियान शुरू किया।
कार्यक्रम में राजनाथ सिंह ने कहा कि सेना के जवान और साधकों में फर्क नहीं है। सेना के जवान देश की रक्षा करते हैं, वहीं साधक तपस्या करके बुराइयों से दूर रहने का प्रयास करते है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक साधक में एक सैनिक और एक सैनिक में साधक विद्यमान रहता है। सैनिक और साधक दोनों एक बेहतरीन सुरक्षित और शांतिपूर्ण समाज की स्थापना के लिए कार्य करते हैं।
उन्होंने योग, अध्यात्म, सेना, अर्थव्यवस्था तथा आत्म सशक्तिकरण पर बात की। कार्यक्रम के दौरान ब्रह्मकुमारी संस्थान और भारतीय सेना के बीच एक एमओयू हस्ताक्षरित किया गया जिसके तहत सुरक्षा सेवा प्रभाग द्वारा सेना के सेवानिवृत अधिकारी और जवानों के लिए हर माह स्व सशक्तिकरण कार्यक्रम चलाया जाएगा।
इससे पहले रक्षा मंत्री ने संस्थान की मुख्य प्रशासिका दादी रतन मोहिनी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

यह भी पढ़ें

Women Wrestling: कोटा की मिट्टी से निकलीं नई शक्ति की पहलवानियां, जानिए कौन बना चैंपियन

Hindi News / Sirohi / Indian Army: सैनिकों के लिए नया अध्यात्मिक प्रशिक्षण, ब्रह्माकुमारी और सेना में एमओयू साइन

ट्रेंडिंग वीडियो