सवेरे-शाम हवा चलने से मौसम खुशनुमा रहा। पर्यटकों ने सड़कों, बाजारों व विभिन्न स्थलों पर चहलकदमी करते हुए पर्यटन यात्रा का आनंद लिया। सवेरे पांच बजे से ही सैलानी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण करते हुए नजर आए। नक्की झील परिक्रमा पथ, टॉड रॉक, विलेज वॉक, अनादरा की ओर जाने वाले सड़क मार्ग, गणेश मंदिर के समीप वन्य क्षेत्र की पगडंडियों, अनादरा ब्यू प्वॉइंट, देलवाड़ा, अचलगढ़, ओरिया मार्ग, पिलग्रिम रोड, पोलो ग्राउंड, सनसेट मार्ग, अधर देवी मार्ग सहित शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थानीय भ्रमणकारियों व पर्यटकों ने चहलकदमी कर मौसम का लुत्फ उठाया। वहीं, सेहत को लेकर क्षेत्र के बाग बगीचों में योग, प्राणायाम, कसरत, ध्यान आदि का अभ्यास किया। दोपहर के समय गर्मी का असर दिखने पर लोग छांव तलाशते नजर आए। गर्मी से राहत पाने की जुगत में पर्यटकों को शीतल पेय पदार्थों का सेवन करते हुए देखा गया।
ढाई दिन में आए 3812 वाहन, पालिका को 3.79 लाख की राजस्व आय
गत ढाई दिन में माउंट आबू की हसीन वादियों का हजारों सैलानियों ने दीदार किया। यहां आए 3 हजार 812 छोटे-बड़े पर्यटक वाहनों से नगरपालिका को 3 लाख 78 हजार 900 रुपए की राजस्व आय हुई। जिसमें शुक्रवार को 1030 वाहनों से एक लाख तीन हजार 950, शनिवार को 1721 वाहनों से एक लाख 68 हजार एवं रविवार शाम तक 1061 वाहनों से एक लाख 6 हजार 850 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ।