scriptराजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का बड़ा बयान, जानिए 19 मिनट में क्या-क्या कहा | Big statement by former Rajasthan CM Vasundhara Raje, know what she said in 19 minutes | Patrika News
सिरोही

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का बड़ा बयान, जानिए 19 मिनट में क्या-क्या कहा

Vasundhara Raje: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने रेवदर के गुलाबगंज स्थित आंजनी माता मंदिर में आयोजित मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में शिरकत की। इस दौरान पूर्व सीएम राजे का शायराना अंदाज देखने को मिला।

सिरोहीMay 03, 2025 / 02:38 pm

Santosh Trivedi

vasundhara
Vasundhara Raje: सिरोही। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने रेवदर के गुलाबगंज स्थित आंजनी माता मंदिर में आयोजित मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में शिरकत की। इस दौरान पूर्व सीएम राजे का शायराना अंदाज देखने को मिला। समारोह में राजे ने कहा कि गमों की आंच पर आंसू उबालकर देखो, बनेंगे रंग किसी पर भी डाल कर देखो, तुम्हारे दिल की चुभन जरूर कम होगी, किसी के पांव से कांटा निकाल कर तो देखो।

संबंधित खबरें

राजनीति में मुझे 25 साल हो गए

उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीति में मुझे 25 साल हो गए। बहुत सारे उतार-चढ़ाव आए, मगर आपका साथ ढाल बनकर हमेशा मेरे साथ खड़ा है। राजे ने करीब 19 मिनट भाषण दिया। महिलाओं को लेकर राजे ने कहा कि बालिकाओं को अपने पैरों पर खड़ा करना है और उन्हें सीखना है कि अपनों के साथ का रिश्ता अमूल्य होता है।
raje
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर कहा कि प्राण प्रतिष्ठा भारतीय संस्कृति का बहुत बड़ा हिस्सा है, लेकिन, मेरा मानना है यह हिंदू धर्म का एक बहुत बड़ा प्रयोग है। यहां सामने सभी सनातनी विराजित है। धर्म मानवता से बनता है, एक-दूसरे को जोड़े रखता है और आने वाले समय में देश का गौरव बनने की प्रेरणा देता है।

राजे को तलवार भेंटकर स्वागत किया

पूर्व सीएम वसुंधरा ने कहा कि आंजनी माता मंदिर का जुड़ाव माउंट आबू की अर्बुदा देवी से है। हमारे गुरु महाराज अर्बुदा देवी के यहां लंबे समय तक तपस्या करते रहे, इसलिए यहां से मेरा भी सीधा जुड़ाव रहा है।
raje
उन्होंने कहा कि हमें समय को देखते हुए आगे बढ़ना चाहिए, लेकिन हमारी संस्कृति और परिवेश को भी बनाए रखना है। इससे पहले समारोह में जालोर-सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी ने पूर्व सीएम राजे को तलवार भेंटकर स्वागत किया।
यह भी पढ़ें

क्या BJP के एक और MLA जाएंगे जेल? डॉ अर्चना शर्मा सुसाइड मामले में SC से नहीं मिली राहत; जानें पूरा मामला

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल, राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, भाजपा जिलाध्यक्ष रक्षा भंडारी, विधायक समाराम गरासिया, जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, पूर्व विधायक जगसीराम कोली, सहित कई लोग मौजूद थे।

Hindi News / Sirohi / राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का बड़ा बयान, जानिए 19 मिनट में क्या-क्या कहा

ट्रेंडिंग वीडियो