scriptगैंगवार के नेक्सस को तोड़ेंगे और साइबर क्राइम को रोकने के लिए फोर्स को ट्रेनिंग दिलवाएंगे : एसपी प्रवीण नायक नूनावत | Patrika News
सीकर

गैंगवार के नेक्सस को तोड़ेंगे और साइबर क्राइम को रोकने के लिए फोर्स को ट्रेनिंग दिलवाएंगे : एसपी प्रवीण नायक नूनावत

पुलिस जवान या अधिकारी यदि किसी गलत काम में या सूचना लीक करने में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे

सीकरJul 19, 2025 / 11:34 pm

Yadvendra Singh Rathore

सीकर. राजस्थान पुलिस महकमे में बड़ाफेरदबला किया गया है। पिछले चार माह से पुलिस अधिकारियाें के तबादले टलते जा रहे थे। सीकर में प्रवीण नायक नूनावत को पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। वे 2019 बैच के आईपीएस हैं। अभी वे पुलिस अधीक्षक एटीएस जयपुर के पद पर कार्यरत थे। इससे पहले वे चूरू व नीमकाथाना में पुलिस अधीक्षक के पद पर रह चुके हैं।

गैंग्स का नेक्सस तोड़ेंगे-

एसपी प्रवीण नायक नूनावत ने बताया कि सीकर कोचिंग हब के रूप में देशभर में अपनी अलग पहचान बना चुका है ऐसे में हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी कि गैंगवार और गैंगस्टर के साथ ही बदमाशों के नेक्सस को तोड़कर आम जनता में विश्वास कायम किया जाए। वहीं हिस्ट्रशीटर, बदमाशों को फॉलो करने व सहयोग करने वाले लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करेंगे। कोचिंग के विद्यार्थियों के साथ इंटरेक्शन करेंगे व उनकी काउंसलिंग के लिए भी सख्त नियम बनाएंगे ताकि सुसाइड के केसेज नहीं बढ़ें।

आमजन को साइबर अपराध से अवगत करवाएंगे-

साइबर क्राइम के रूप में देशभर में अपराध करने का नया ट्रेंड चल पड़ा है, ऐसे में हम फोर्स को ट्रेनिंग देंगे व तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के साथ ही साइबर अपराध को रोकने में सहयोगी उपकरण व संसाधन भी उपलब्ध करवाएंगे। हर थाना के जवानों को साइबर अपराध से निपटने के लिए अलग-अलग बैच बनाकर ट्रेनिंग देंगे। आमजन को साइबर अपराध के लिए अवेयर करेंगे। पुलिस इंटेलीलेंस व सूचना तंत्र को मजबूत करने पर काम करेंगे। उन्होंने बताया कि पुलिस जवान या अधिकारी यदि किसी गलत काम में या सूचना लीक करने में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे ताकि सख्त मैसेज जा सके और अपराधियों की धरपकड़ तेज हो सके।

Hindi News / Sikar / गैंगवार के नेक्सस को तोड़ेंगे और साइबर क्राइम को रोकने के लिए फोर्स को ट्रेनिंग दिलवाएंगे : एसपी प्रवीण नायक नूनावत

ट्रेंडिंग वीडियो