scriptRBSE 12th Result: शिक्षा नगरी सीकर की बादशाहत कायम, परिणाम भी सुधरा, टॉपर देने में भी आगे | Rajasthan Board: The reign of the educational city Sikar is established, the results have also improved, and it is also ahead in producing toppers. The reign of the educational city Sikar is established in the Rajasthan Board, the results have also improved, and it is also ahead in producing toppers. Rajasthan Board: The reign of the educational city Sikar is established, the results have also improved, and it is also ahead in producing toppers. | Patrika News
सीकर

RBSE 12th Result: शिक्षा नगरी सीकर की बादशाहत कायम, परिणाम भी सुधरा, टॉपर देने में भी आगे

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का 12वीं परीक्षा का परिणाम गुरुवार को जारी हुआ। कला, वाणिज्य, विज्ञान व वरिष्ठ उपाध्याय संकाय का परिणाम एक साथ जारी हुआ।

सीकरMay 23, 2025 / 11:17 am

Sachin

RBSE Result 2025

कला संकाय के परिणामों में नैंसी ने 99.40 फीसदी अंक हासिल किए। (फोटो- पत्रिका)


सीकर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का 12वीं परीक्षा का परिणाम गुरुवार को जारी हुआ। कला, वाणिज्य, विज्ञान व वरिष्ठ उपाध्याय संकाय का परिणाम एक साथ जारी हुआ। इसमें कला, विज्ञान व वरिष्ठ उपाध्याय संकाय में पिछले साल के मुकाबले परिणाम सुधरने पर शिक्षा नगरी की साख फिर बढ़ी है। हालांकि प्रदेश स्तर पर कला व वाणिज्य वर्ग में पिछले साल के दूसरे स्थान से चौथे और कॉमर्स में चौथे से 16वें पायदान पर फिसल गए है। जिसकी बड़ी वजह जिले में अन्य जिलों के मुकाबले बढ़ी विद्यार्थियों की संख्या भी मानी जा रही है। इस बीच जिले के छात्र व छात्राओं ने प्रदेश स्तर पर भी परचम फहराया। बेहतर परिणाम देने वाले विद्यार्थियों के घर व शिक्षण संस्थाओं में देर रात तक जश्न का माहौल रहा।

संबंधित खबरें

तीन संकायों में सुधरा परिणाम


वाणिज्य संकाय को छोड़ जिले का परिणाम बाकी तीनों संकायों में सुधरा है। जिले में पिछले सत्र में कला का परिणाम 98.67, वाणिज्य का 99.44, विज्ञान का 99.29 व वरिष्ठ उपाध्याय का 93.92 प्रतिशत था। इस बार ये कला वर्ग में 98.72, वाणिज्य में 99.27, विज्ञान में 99.33 व वरिष्ठ उपाध्याय संकाय में 98.30 प्रतिशत रहा। चारों संकायों का परिणाम प्रदेशभर के कला वर्ग के 97.78, वाणिज्य के 99.07, विज्ञान के 98.43 व वरिष्ठ उपाध्याय के 97.76 फीसदी औसत परिणाम से भी ज्यादा रहा है।

ऐसे समझें परिणाम का गणित

रिजल्ट में सुधार के बावजूद भी इस बार तीन संकायों के परिणाम में जिले की रैंक को झटका लगा है। पिछले साल जिला कला व विज्ञान वर्ग में दूसरे, कॉमर्स में चौथे व वरिष्ठ उपाध्याय के परिणाम में प्रदेश में 19वें स्थान पर था। इस बार कला व विज्ञान में ये चौथे तो वाणिज्य में जिला 16वें स्थान पर रहा। केवल वरिष्ठ उपाध्याय के परिणाम में ही जिले ने सातवें स्थान पर छलांग लगाई है।

सबमें छात्राएं आगे, छात्र पिछड़े

छात्राओं ने इस बार भी सभी परिणामों में छात्रों का पटखनी दी है। कला वर्ग में जिले में छात्रों के 98.10 के मुकाबले छात्राओं का सफलता प्रतिशत 99.28 फीसदी रहा है। इसी तरह वाणिज्य वर्ग में छात्रों के 99.27 के मुकाबले छात्राओं ने 99.72, विज्ञान में छात्रों के 99.21 के सामने 99.55 तथा वरिष्ठ उपाध्याय में भी छात्रों के 96 प्रतिशत की तुलना में छात्राओं ने शत प्रतिशत की दर से सफलता हासिल कर महिला सशक्तीकरण की मिसाल कायम की है।

ये रहे टॉपर जिले

12वीं बोर्ड परीक्षा में कला वर्ग में 99.18 फीसदी परिणाम सहित सिरोही जिला प्रदेश में अव्वल जिला रहा। इसके बाद राजसमंद, बाड़मेर और फिर सीकर जिला चौथे स्थान पर रहा। विज्ञान वर्ग में 99.58 प्रतिश परिणाम सहित राजसमंद पहले और इसके बाद डीग व नागौर दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। वाणिज्य वर्ग में बाड़मेर, सवाई माधोपुर, करौली, प्रतापगढ़, दुदु, जयपुर ग्रामीण के शत प्रतिशत परिणाम के बाद राजसमंद, अजमेर, डीग, भीलवाड़ा, झुंझुनूं, डुंगरपुर, चूरू व चित्तोड़गढ़ 15वें स्थान तक रहे। इसके बाद सीकर का 16वां स्थान रहा। इसी तरह वरिष्ठ उपाध्याय वर्ग में चित्तोड़गढ़, जैसलमेर, झुंझुनूं, नागौर, सिरोही, गंगानगर, उदयपुर, बारां, राजसमंद, हनुमानगढ़, प्रतापगढ़, बालोतरा, गंगापुर सिटी व जयपुर ग्रामीण के शत प्रतिशत परिणाम के बाद सवाई माधोपुर, भतरपुर, डीग, दुदु व झालावाड़ अगले पांच स्थानों पर रहे।

फर्स्ट डिविजन में भी छात्राएं फर्स्ट

परीक्षा परिणाम में छात्र फर्स्ट डिविजन पाने में भी छात्राओं से पिछड़ गए। आर्ट्स में 71.22 फीसदी छात्रों के मुकाबले 85.30 प्रतिशत छात्राओं ने फर्स्ट डिविजन हासिल की है। जबकि कॉमर्स में 70.88 प्रतिशत छात्रों के मुकाबले 90.93, साइंस में 90.83 के मुकाबले 96.80 तथा वरिष्ठ उपाध्याय में 29.82 छात्रों के सामने 54.94 प्रतिशत छात्राओं ने फर्स्ट डिविजन हासिल की है।

परिणाम एक नजर

कला
पंजीकृत परीक्षार्थी- 22010

परीक्षा दी- 21693
प्रथम श्रेणी- 17529

द्वितीय-3695
तृतीय श्रेणी-185

पास-6
कुल परिणाम-98.72


छात्र

पंजीकृत परीक्षार्थी- 10603
परीक्षा दी- 10339

प्रथम श्रेणी- 7678
द्वितीय श्रेणी-2380

तृतीय श्रेणी-129
पास-5

कुल परिणाम-98.10
छात्रा
पंजीकृत परीक्षार्थी- 11407

परीक्षा दी- 11304
प्रथम श्रेणी- 9851

द्वितीय- 1315
तृतीय श्रेणी-56

पास-1
कुल परिणाम-99.28

वाणिज्य वर्ग
पंजीकृत परीक्षार्थी- 1241

परीक्षा दी- 1227
प्रथम श्रेणी- 1024

द्वितीय- 184
तृतीय श्रेणी-10

पास-0
कुल परिणाम-99.27

छात्र
पंजीकृत परीक्षार्थी- 887
परीक्षा दी- 874

प्रथम श्रेणी- 694
द्वितीय- 163

तृतीय श्रेणी-9
पास-0

कुल परिणाम-99.08

छात्रा
पंजीकृत परीक्षार्थी- 354

परीक्षा दी- 353
प्रथम श्रेणी- 330

द्वितीय- 21
तृतीय श्रेणी- 1

पास-0
कुल परिणाम-99.72


विज्ञान

पंजीकृत परीक्षार्थी- 29519


परीक्षा दी- 29391

प्रथम श्रेणी- 27741
द्वितीय- 1149

तृतीय श्रेणी-1
पास- 303

कुल परिणाम-99.33
छात्र
पंजीकृत परीक्षार्थी- 19447

परीक्षा दी- 19348
प्रथम श्रेणी- 17951

द्वितीय- 978
तृतीय श्रेणी- 1

पास- 266
कुल परिणाम- 99.21

छात्रा

पंजीकृत परीक्षार्थी- 10072
परीक्षा दी- 10043

प्रथम श्रेणी- 9790
द्वितीय- 171

तृतीय श्रेणी- 0
पास- 37

कुल परिणाम-99.55

वरिष्ठ उपाध्याय
पंजीकृत परीक्षार्थी- 178

परीक्षा दी- 176
प्रथम श्रेणी- 98

द्वितीय- 70
तृतीय श्रेणी- 5
पास- 0
कुल परिणाम- 98.30


छात्र

पंजीकृत परीक्षार्थी- 76
परीक्षा दी- 75

प्रथम श्रेणी- 31
द्वितीय- 39

तृतीय श्रेणी- 2
पास- 0

कुल परिणाम- 96.00

छात्रा
पंजीकृत परीक्षार्थी- 102

परीक्षा दी- 101
प्रथम श्रेणी- 67
द्वितीय- 31
तृतीय श्रेणी- 3

पास- 0
कुल परिणाम-100

Hindi News / Sikar / RBSE 12th Result: शिक्षा नगरी सीकर की बादशाहत कायम, परिणाम भी सुधरा, टॉपर देने में भी आगे

ट्रेंडिंग वीडियो