इससे पहले जयपुर निवासी वेंट्रिलोक्विज्म (पेटबोली) कलाकार राहुल मिश्रा के साथ जोनी व जोजो ने समारोह में अपनी कला से लोगों को खूब हंसाया। समारोह में संत राजेंद्रदास व कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय भी वेंट्रिलोक्विज्म कला का आनंद ले रहे थे।
इसी दौरान संत राजेंद्रदास ने जब दोनों पपेट का नाम पूछा तो उन्होंने तपाक से अपना नाम जोनी व जोजो बताया। इस पर इंद्रेश उपाध्याय ने उन्हें ये कहकर अपना नाम बदलने को कहा कि वे संतों के पास जाते हैं तो उनका नाम भी ठाकुरजी का सा लगने वाला होना चाहिए। इस पर जोनी ने तुरंत राजेंद्रदास महाराज से ही नामकरण करने की गुजारिश की तो उन्होंने उन्हें नए नाम दे दिए।
संत प्रेमानंद महाराज को हंसाया
जोनी व जोजो का वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज को हंसाने का वीडियो काफी वायरल हुआ था। पांच महीने पुराने इस वीडियो में प्रेमानंदजी महाराज उनकी कला देखकर खिलखिलाकर हंसते दिख रहे थे। वीडियो को अब तक एक करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं।