scriptएक ही स्कूल में पढ़ने वाले नाबालिग से पांच नाबालिग डेढ़ साल से कुकर्म कर रहे थे, पांचों निरूद्ध | Patrika News
सीकर

एक ही स्कूल में पढ़ने वाले नाबालिग से पांच नाबालिग डेढ़ साल से कुकर्म कर रहे थे, पांचों निरूद्ध

– पीड़ित नाबालिग डिप्रेशन में आया, दो बार अपने आपको नुकसान पहुंचाने का भी किया प्रयास
– पुलिस ने पांचों नाबालिगों को निरूद्ध कर बाल संप्रेषण गृह में भिजवाया

सीकरMay 23, 2025 / 12:37 pm

Yadvendra Singh Rathore

Police Chase Ai Pic

सीकर. कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में पांच से छह नाबालिग एक पीड़ित नाबालिग को डरा-धमका कर व उसके भाई को जान से मारने व सगाई छुड़वाने आदि की धमकियां देकर उसके साथ पिछले एक से डेढ़ साल से कुकर्म कर रहे थे। पीड़ित नाबालिग मानसिक रूप से काफी परेशान हो गया और वह काफी परेशान व गुमशुम रहने लगा था। परिवार ने उसे पूछा तो उसने सारा घटनाक्रम बता दिया। इस पर कोतवाल सुनील कुमार जांगिड़ ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग लड़के के साथ कुकर्म करने के मामले में विधि के विरूद्ध संघर्षरत पांच नाबालिग आरोपियों को निरूद्ध किया है। आरोपी लड़कों ने नाबालिग लड़के के साथ दबाव बनाकर कुकर्म किया था। उक्त मामले में अभी एक आरोपी फरार चल रहा है।

संबंधित खबरें

कोतवाल सुनील कुमार जांगिड़ ने बताया कि 18 मई 2025 को पीड़ित के परिजन ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। परिजनों ने बताया कि उनका नाबालिग लड़का पिछले काफी समय से घर में गुमसुम रहता था। जब लड़के से इसके बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि डेढ़ साल से मोहल्ले के कुछ लड़के उसका यौन शोषण कर रहे थे। आरोपियों ने हाल ही दोबारा भी कुकर्म का दबाव बनाया था। ऐसे में कारण लड़का घर में गुमसुम रहने लगा, इस घटना से लड़का डिप्रेशन में चला गया। कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। विशेष टीम ने वैज्ञानिक और तकनीकी तरीकों सहित पांच विधियों से जांच की। आरोपियों की पहचान कर उन्हें निरूद्ध किया गया। पांच नाबालिगों को निरूद्ध कर बाल संप्रेषण गृह में भिजवाया गया। निरूद्ध बालकों से पूछताछ के बाद साक्ष्य जुटाए गए। पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

स्कूल जाना छोड़ा, खाने-पीने में भी आनाकानी की तो परिवार ने सारा घटनाक्रम पूछा-

परिवार का कहना है कि मोहल्ले के दो नाबालिग हैं और तीन नाबालिग दूसरे मोहल्ले के हैं। पीड़ित परिवार अभी भी एक आरोपी के गायब होने की बात कह रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। बाहर खेलना, खाना-पीना कम करने के साथ ही स्कूल जाने में भी आनाकानी करता था। बच्चा काफी दिनों से डिप्रेशन में था और उसने दो बार अपने आपको नुकसान पहुंचाने का प्रयास भी किया, ऐसे में परिवार को शक हुआ और बच्चे से प्यार से बातें पूछी तो उसने सारा राज उगल दिया। सभी नाबालिग बच्चे एक ही स्कूल में पढ़ने जाते हैं। बच्चे का हॉस्पिटल से इलाज चल रहा है।

Hindi News / Sikar / एक ही स्कूल में पढ़ने वाले नाबालिग से पांच नाबालिग डेढ़ साल से कुकर्म कर रहे थे, पांचों निरूद्ध

ट्रेंडिंग वीडियो