scriptCBSE 12th Result 2025: राजस्थान की बेटी ने देशभर में गाड़ा झंडा, हासिल किए 499 अंक; बताया भविष्य का सपना | CBSE 12th Result 2025 Khushi Shekhawat of Sikar topped country scored 499 out of 500 marks | Patrika News
सीकर

CBSE 12th Result 2025: राजस्थान की बेटी ने देशभर में गाड़ा झंडा, हासिल किए 499 अंक; बताया भविष्य का सपना

CBSE Result 2025: सीकर की बेटी खुशी शेखावत ने देशभर में राजस्थान का नाम रोशन किया है। खुशी ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 12वीं कक्षा की परीक्षा में 500 में से 499 अंक हासिल कर देशभर में टॉप किया है।

सीकरMay 13, 2025 / 04:02 pm

Nirmal Pareek

CBSE topper 2025 Khushi Shekhawat, CBSE 12th Board topper 2025, CBSE topper 2025 photo

CBSE 12th topper 2025 Khushi Shekhawat Photo

CBSE Result 2025: सीकर की बेटी खुशी शेखावत ने देशभर में राजस्थान का नाम रोशन किया है। खुशी ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 12वीं कक्षा की परीक्षा में 500 में से 499 अंक हासिल कर देशभर में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ के ढोलास गांव की रहने वाली खुशी ने अपनी मेहनत और लगन से न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे सीकर जिले का नाम रोशन किया है।
दरअसल, CBSE ने 13 मई 2025 को 12वीं के नतीजे घोषित किए, जिसमें 88.39% छात्र पास हुए। इस बार खुशी ने 99.80% अंकों के साथ ऑल इंडिया सेकंड टॉपर का खिताब अपने नाम किया।

पिता भारतीय सेना से रिटायर्ड

खुशी सीकर स्थित प्रिंस स्कूल छात्रा हैं। उनके पिता दिलीप सिंह शेखावत भारतीय सेना से रिटायर्ड हैं, जबकि माता संजु कंवर गृहिणी हैं। खुशी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और निरंतर मेहनत को दिया। उन्होंने बताया कि वह रोजाना नियमित रूप से पढ़ाई करती थीं और अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखा। कला स्ट्रीम में उनकी यह उपलब्धि अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा बन गई है।

यहां देखें वीडियो-


लगभग 6 से 8 घंटे पढ़ाई की

पत्रिका से बातचीत में खुशी शेखावत ने कहा कि भविष्य में UPSC परीक्षा क्रेक कर IAS बनना चाहती हूं। बातचीत में खुशी ने बताया कि मैंने लगभग 6 से 8 घंटे पढ़ाई की है, इस वजह से अच्छा परिणाम आया है। खुशी ने सफलता का श्रेय अपनी माता-पिता के साथ, शिक्षकों को दिया है। वहीं, खुशी ने बताया कि मोबाइल से एकदम दूर रही, सप्ताह में कभी 10 से 15 मिनट की मोबाइल चलाती थी और सोशल मीडिया से दूर रही।

केवल एक विषय में 99 अंक

बता दें, खुशी ने चार विषयों में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए, जबकि केवल एक विषय में 99 अंक मिले। खुशी ने हिस्ट्री में 100/100, पॉलिटिकल साइंस में 100/100, ज्योग्राफी में 100/100, पेंटिंग में 100/100 एवं इंग्लिश में 99/100 अंक हासिल किए हैं। उनकी इस उपलब्धि ने पूरे राजस्थान में खुशी की लहर दौड़ा दी। बताया जा रहा है कि इस उपलब्धि पर प्रिंस स्कूल ने भी खुशी को सम्मानित करने की घोषणा की है। खुशी की इस सफलता ने साबित कर दिया कि कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प के साथ कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।

Hindi News / Sikar / CBSE 12th Result 2025: राजस्थान की बेटी ने देशभर में गाड़ा झंडा, हासिल किए 499 अंक; बताया भविष्य का सपना

ट्रेंडिंग वीडियो