Sikar: परिचित ने लिफ्ट देने के बहाने से 2 बार किया विवाहिता का बलात्कार, घर पहुंचकर पीड़िता ने रो-रोकर पति को सुनाई आपबीती
Rajasthan Crime: परिचित युवक पीड़ित की पत्नी को अपने साथ गांव में कहीं ले गया और उसके साथ दो बार दुष्कर्म कर दूसरे गांव में छोड़ फरार हो गया। महिला ने अपने घर पहुंच कर आपबीती सुनाई।
Rape Case: सीकर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में एक विवाहिता को मोटरसाइकिल पर लिफ्ट देकर गांव छोड़ने के बहाने से आरोपी परिचित युवक ने उसके साथ दो बार बलात्कार किया। इस संबंध में पीड़िता के पति ने मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने आरोप लगाया है कि परिचित युवक ने उसे कहा कि वह उसे मोटरसाइकिल पर घर पर छोड़ देगा। परिचित युवक पीड़ित की पत्नी को अपने साथ गांव में कहीं ले गया और उसके साथ दो बार दुष्कर्म कर दूसरे गांव में छोड़ फरार हो गया। महिला ने अपने घर पहुंच कर आपबीती सुनाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बूंदी में अपहरण कर बलात्कार करने का आरोपी गिरफ्तार
बूंदी पुलिस ने नाबालिग का अपहरण कर बलात्कार करने वाले दोषी अभियुक्त मानवेन्द्र सिंह तोमर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उप अधीक्षक अरुण मिश्रा ने बताया कि 11 अगस्त को फरियादी ने सदर थाने में रिपोर्ट दी कि उसकी नाबालिग पुत्री को एक व्यक्ति बहला-फुसला कर अपहरण कर ले गया है। ऐसे में आरोपी को गिरफ्तार कर नाबालिग को बरामद किया जाए।
इस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। इस मामले में पुलिस ने टीम गठित की। टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य जुटाकर अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर घटना के 72 घंटे के अंदर पीड़िता को दस्तयाब कर उसके साथ बलात्कार करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
Hindi News / Sikar / Sikar: परिचित ने लिफ्ट देने के बहाने से 2 बार किया विवाहिता का बलात्कार, घर पहुंचकर पीड़िता ने रो-रोकर पति को सुनाई आपबीती