scriptमौसम की मार: अब तक तैयार नहीं हो पाया तेंदुपत्ता, बेमौसम बारिश और अंधड़ से मोटी हो जाएगी परत | Patrika News
सीधी

मौसम की मार: अब तक तैयार नहीं हो पाया तेंदुपत्ता, बेमौसम बारिश और अंधड़ से मोटी हो जाएगी परत

वनोपज पर आश्रित परिवारों की बढ़ रही ङ्क्षचता, तुड़ाई की तैयारी सीधी. जिले में तेंदूपत्ता तुड़ाई की तैयारी पूरी हो गई है, विभाग इसी सप्ताह से तुड़ाई कराने की तैयारी में है। लेकिन मौसम में परिवर्तन की वजह से तेंदूपत्ता अब तक अच्छी तरह से पक नहीं पाया है। बेमौसम बारिश व अंधड़ की वजह […]

सीधीMay 12, 2025 / 07:02 pm

Anil singh kushwah

अब तक तैयार नहीं हो पाया तेंदुपत्ता, बेमौसम बारिश और अंधड़ से मोटी हो जाएगी परत

अब तक तैयार नहीं हो पाया तेंदुपत्ता, बेमौसम बारिश और अंधड़ से मोटी हो जाएगी परत

वनोपज पर आश्रित परिवारों की बढ़ रही ङ्क्षचता, तुड़ाई की तैयारी

सीधी. जिले में तेंदूपत्ता तुड़ाई की तैयारी पूरी हो गई है, विभाग इसी सप्ताह से तुड़ाई कराने की तैयारी में है। लेकिन मौसम में परिवर्तन की वजह से तेंदूपत्ता अब तक अच्छी तरह से पक नहीं पाया है। बेमौसम बारिश व अंधड़ की वजह से पत्तों की गुणवत्ता प्रभावित होने का खतरा बना हुआ है। पेड़ों में गुणवत्ता पूर्ण पत्ते न आने से हितग्राही भी ङ्क्षचतित हैं। क्योंकि वनोपज पर आश्रित परिवार पहले ही महुआ फूल में नुकसान उठा चुके हैं। इधर वन विभाग के अधिकारियों की माने तो बारिश व आंधी तूफान की वजह से तेंदूपत्तों की परत मोटी हो जाएगी, साथ ही माता दानी का खतरा भी बना हुआ है। इसका असर तेंदूपत्ता खरीदी व निर्धारित लक्ष्य पर भी पड़ेगा।
अच्छी गुणवत्ता के पत्ते ढूढऩे में करनी होगी मशक्कत
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बारिश व आंधी तूफान का असर कुछ क्षेत्रों में था और कुछ क्षेत्रों में कम था। ऐसे में अभी यह आंकलन कर पाना मुश्किल हो रहा है कि मौसम की वजह से तेंदूपत्ता कितना प्रभावित हुआ है। समिति प्रबंधकों से इस संबंध में चर्चा की जा रही है। हालांकि खरीदी की तैयारी इसी सप्ताह से है, जहां पत्तो की गुणवत्ता ठीक मिलेगी वहां आज सोमवार से ही खरीदी की तैयारी है। उधर हितग्राहियों का कहना है कि पत्ते अच्छी नहीं हैं, यदि तुड़ाई अभी से शुरू हो जाती है, अच्छे पत्तों की तलाश में काफी मशक्कत करनी पड़ेगी।
पकने के लिए ज्यादा गर्मी की आवश्यकता
डीएफओ प्रीति अहिरवार ने बताया, तेंदूपत्ता को पकने के लिए ज्यादा गर्मी की आवश्यकता होती है। ऐन समय पर मौसम में आए परिवर्तन की वजह सें तेंदूपत्ता सही ढंग से पक नहीं पाए हैं। इसका असर पर उसकी गुणवत्ता पर पड़े रहा है। बारिश व आंधी तूफान की वजह से मुलायम पत्ते फट जाएंगे, इसकी परत मोटी हो जाएगी और माता दाना निकलने का भी भय बना हुआ है।
अच्छे पत्ते अभी नहीं आए
इस वर्ष मौसम की मार से महुआ फूल प्रभावित हुआ था, जिसमें काफी नुकसान हुआ। अब तेंदुपत्ता भी पर भी काफी असर है। अच्छे पत्ते अभी जंगल में नहीं आए हैं। विश्वनाथ यादव, दादर
हमारे क्षेत्र में अभी पत्ते अच्छे से नहीं आए हैं। खराब पत्ते समितियों द्वारा रिजेक्ट कर दिये जाते हैं। यदि तुड़ाई अभी शुरू हुई तो अच्छे पत्तों की तलाश में काफी मशक्कत करनी पड़ेगी। रामदीन बैगा, ताल
इस सप्ताह से शुरू हो जाएगी तुड़ाई
मौसम की मार के कारण तेंदुपत्ता प्रभावित हुआ है। समिति प्रबंधकों से फीडबैक लिया जा रहा है। इसी सप्ताह से पत्ता तुड़ाई की तैयारी है। समितियों में अलग-अलग तिथि पर तुड़ाई शुरू कराने की तैयारी है। – प्रीति अहिरवार, डीएफओ सीधी

Hindi News / Sidhi / मौसम की मार: अब तक तैयार नहीं हो पाया तेंदुपत्ता, बेमौसम बारिश और अंधड़ से मोटी हो जाएगी परत

ट्रेंडिंग वीडियो