Siddharth Nagar:
सिद्धार्थ नगर जिले के जोगिया उदयपुर थाना के गांव तुर्कवलिया की सीमा पर एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान खेसरहा थाना के गांव गुलहरिया के रहने वाले सलाउद्दीन के रूप में हुई। पुलिस ने इस मामले में उसके दोस्त समीम और अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। एसपी ने घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस की तीन टीम गठित की। घटना के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने पूरे मामले से पर्दा उठा दिया।
इंस्टाग्राम पर विवाहिता से दोस्ती के बाद अपने साथी समीम को लेकर बाइक से मिलने गया था
पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि सलाहुद्दीन कुछ दिन पहले सियारापार की रहने वाली एक विवाहिता से उसकी इंस्टाग्राम पर दोस्ती हो गई। दोस्ती के दौरान प्रेम प्रसंग इतना परवान चढा की। वह अपने दोस्त समीम के साथ महिला से मिलने पहुंच गया। उसने फोन करके महिला को नदी के किनारे बुलाया। जब सलाहुद्दीन महिला से मिल रहा था तो उसका दोस्त वहां से कुछ दूर बाइक लेकर चला गया। और वहीं पर खड़ा उसका इंतजार कर रहा था। इस दौरान गांव के धीरज और सनी देओल नाम के दो युवकों ने यह नजारा देख लिया। इन लोगों ने लाठी डंडों से सनी देओल पर हमला कर दिया। दोनों युवक सलाउद्दीन को तब तक पीटते रहे। जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। यह देखकर समीम बाइक लेकर फरार हो गया। पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
सीओ बांसी मयंक द्विवेदी के नेतृत्व में छानबीन के बाद पुलिस ने चौरासी से चोरवर मार्ग पर छापा मारकर धीरज और सनी देओल नामक दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश अभी जारी है।