scriptSiddharth: इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती विवाहिता से मिलने पहुंच गया युवक, फिर हुई दिल को दहला देने वाली घटना | Patrika News
सिद्धार्थनगर

Siddharth: इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती विवाहिता से मिलने पहुंच गया युवक, फिर हुई दिल को दहला देने वाली घटना

Siddharth Nagar: सिद्धार्थ नगर जिले में इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती एक युवक की मौत का कारण बन गई। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया है।

सिद्धार्थनगरApr 24, 2025 / 10:22 pm

Mahendra Tiwari

sidharthnagar-news

गिरफ्तार आरोपियों के साथ पुलिस टीम

Siddharth Nagar: इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती के बाद एक युवक अपने साथी के साथ विवाहिता से मिलने पहुंच गया। उसने विवाहिता को फोन करके नदी के किनारे बुलाया। जब दोनों मिलने लगे। तो दो युवकों सहित कुछ अन्य लोगों ने देख लिया। इसके बाद दोनों युवकों ने लाठी डंडों से पीट कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। उसका साथी जब उसकी पिटाई होने लगी तब वह बाइक लेकर भाग गया।
Siddharth Nagar: सिद्धार्थ नगर जिले के जोगिया उदयपुर थाना के गांव तुर्कवलिया की सीमा पर एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान खेसरहा थाना के गांव गुलहरिया के रहने वाले सलाउद्दीन के रूप में हुई। पुलिस ने इस मामले में उसके दोस्त समीम और अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। एसपी ने घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस की तीन टीम गठित की। घटना के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने पूरे मामले से पर्दा उठा दिया।

इंस्टाग्राम पर विवाहिता से दोस्ती के बाद अपने साथी समीम को लेकर बाइक से मिलने गया था

पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि सलाहुद्दीन कुछ दिन पहले सियारापार की रहने वाली एक विवाहिता से उसकी इंस्टाग्राम पर दोस्ती हो गई। दोस्ती के दौरान प्रेम प्रसंग इतना परवान चढा की। वह अपने दोस्त समीम के साथ महिला से मिलने पहुंच गया। उसने फोन करके महिला को नदी के किनारे बुलाया। जब सलाहुद्दीन महिला से मिल रहा था तो उसका दोस्त वहां से कुछ दूर बाइक लेकर चला गया। और वहीं पर खड़ा उसका इंतजार कर रहा था। इस दौरान गांव के धीरज और सनी देओल नाम के दो युवकों ने यह नजारा देख लिया। इन लोगों ने लाठी डंडों से सनी देओल पर हमला कर दिया। दोनों युवक सलाउद्दीन को तब तक पीटते रहे। जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। यह देखकर समीम बाइक लेकर फरार हो गया।
यह भी पढ़ें

School time change: बढ़ी गर्मी तो डीएम ने कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों का समय बदला, बच्चों को बड़ी राहत

पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

सीओ बांसी मयंक द्विवेदी के नेतृत्व में छानबीन के बाद पुलिस ने चौरासी से चोरवर मार्ग पर छापा मारकर धीरज और सनी देओल नामक दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश अभी जारी है।

Hindi News / Sidharthnagar / Siddharth: इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती विवाहिता से मिलने पहुंच गया युवक, फिर हुई दिल को दहला देने वाली घटना

ट्रेंडिंग वीडियो