scriptसुबह 5 बजे घर में सो रहे मां-बेटों को ‘काले सांप’ ने काटा, तीनों की मौत | mp news Mother and Two Sons Sleeping at Home Bitten by 'Black Snake' All Three Die | Patrika News
शिवपुरी

सुबह 5 बजे घर में सो रहे मां-बेटों को ‘काले सांप’ ने काटा, तीनों की मौत

MP News: घर पर सो रहे मां-बेटों को काले सांप ने डस लिया। जिसके बाद तीनों की मौत हो गई।

शिवपुरीAug 12, 2025 / 06:46 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के रहने वाले मां-बेटों की सांप के काटने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला अपने दोनों बेटों के साथ राखी मनाने के लिए राजस्थान के बारां जिले गई थी।

सुबह 5 बजे सांप ने काटा

जानकारी के अनुसार, सुबह 5 बजे के करीब मां-बेटों को सोते समय कॉमन करैत सांप ने काट लिया। जिसके बाद तीन के मुंह से सफेद झाग निकलने लगा। तीनों को सांस लेने में तकलीफ दिक्कत हो रही थी। आनन-फानन में परिजन झाड़-फूंक कराने पहुंचे। इलाज में देरी होने के कारण तीनों की जान नहीं बचाई जा सकी।

राजस्थान से झाड़फूंक कराने के लिए कोलारस लाए थे परिजन

मायके वाले मां-बेटों को राजस्थान से कोलारस लेकर पहुंचे थे। यहां पर झाड़फूंक कराया। फिर शिवपुरी जिले बदरवास कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। मगर, मायके वाले मृत मानने के लिए तैयार नहीं थे। जिसके बाद वह अस्पताल से शव लेकर गुना जिले के मोरखेरा गांव में फिर झाड़फूंक कराने पहुंच गए।

Hindi News / Shivpuri / सुबह 5 बजे घर में सो रहे मां-बेटों को ‘काले सांप’ ने काटा, तीनों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो