रविवार सुबह अलग-अलग हादसों में एक परिवार के बेटी, बेटे दोनों की मौत हो गई। सड़क हादसे में भाई ने जान गंवा दी वहीं उसकी मौत की खबर सुनकर आ रही बहन ने भी रास्ते में दुर्घटना में दम तोड़ा।
कर्मचारियों-अधिकारियों के रिटायरमेंट की उम्र घटाई, सेवा अवधि में 3 साल की कमी पर तीखी प्रतिक्रिया पुलिस ने बताया कि समीर अली की रविवार सुबह कार एक्सीडेंट में मौत हो गई। करेरा थाना इलाके में कॉलेज चौराहे पर उनकी कार खड़ी बस से जा टकराई। भीषण टक्कर में समीर की मौके पर ही मौत हो गई। राजस्थान के छबड़ा के रहनेवाले समीर अली कार से झांसी जा रहे थे।
30 हजार से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी! संचालक ने जारी किया सख्त आदेश, मचा हड़कंप
ट्रक हादसे में बहन की मौत
भाई समीर की मौत की खबर जैसे ही बहन सफीना खान को मिली वे तुरंत गुना से करेरा के लिए निकल पड़ीं। पति इमरान खान बाइक चला रहे थे तभी रास्ते में अमोला इलाके में वे हादसे का शिकार हो गए। उनकी बाइक की सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में सफीना गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल भिजवाया गया लेकिन सफीना ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
हाईवे चौकी प्रभारी सतीश जयंत ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा लेकिन सफीना को बचाया नहीं जा सका। भाई बहन की मौत से परिवार में मातम पसर गया।