scriptभाई की मौत की खबर मिलने के कुछ देर बाद ही बहन ने भी तोड़ दिया दम, परिवार पर दोहरा आघात | Brother and sister died in accidents on NH-27 of Shivpuri | Patrika News
शिवपुरी

भाई की मौत की खबर मिलने के कुछ देर बाद ही बहन ने भी तोड़ दिया दम, परिवार पर दोहरा आघात

Shivpuri Accident- एमपी में सगे भाई-बहन की दर्दनाक मौत हो गई।

शिवपुरीApr 27, 2025 / 04:59 pm

deepak deewan

Brother and sister died in accidents on NH-27 of Shivpuri

Brother and sister died in accidents on NH-27 of Shivpuri

Shivpuri Accident- एमपी में सगे भाई-बहन की दर्दनाक मौत हो गई। दो अलग अलग सड़क हादसों में भाई-बहन की मौत हुई। कार दुर्घटना में भाई की मौत की खबर मिली तो बहन फौरन रवाना हो गई। रास्ते में उसकी बाइक ट्रक से टकरा गई जिससे उसने भी दम तोड़ दिया। प्रदेश के शिवपुरी के एनएच-27 पर ये हादसे हुए।
रविवार सुबह अलग-अलग हादसों में एक परिवार के बेटी, बेटे दोनों की मौत हो गई। सड़क हादसे में भाई ने जान गंवा दी वहीं उसकी मौत की खबर सुनकर आ रही बहन ने भी रास्ते में दुर्घटना में दम तोड़ा।
यह भी पढ़ें
कर्मचारियों-अधिकारियों के रिटायरमेंट की उम्र घटाई, सेवा अवधि में 3 साल की कमी पर तीखी प्रतिक्रिया

पुलिस ने बताया कि समीर अली की रविवार सुबह कार एक्सीडेंट में मौत हो गई। करेरा थाना इलाके में कॉलेज चौराहे पर उनकी कार खड़ी बस से जा टकराई। भीषण टक्कर में समीर की मौके पर ही मौत हो गई। राजस्थान के छबड़ा के रहनेवाले समीर अली कार से झांसी जा रहे थे।
यह भी पढ़ें
30 हजार से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी! संचालक ने जारी किया सख्त आदेश, मचा हड़कंप

ट्रक हादसे में बहन की मौत

भाई समीर की मौत की खबर जैसे ही बहन सफीना खान को मिली वे तुरंत गुना से करेरा के लिए निकल पड़ीं। पति इमरान खान बाइक चला रहे थे तभी रास्ते में अमोला इलाके में वे हादसे का शिकार हो गए। उनकी बाइक की सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में सफीना गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल भिजवाया गया लेकिन सफीना ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
हाईवे चौकी प्रभारी सतीश जयंत ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा लेकिन सफीना को बचाया नहीं जा सका। भाई बहन की मौत से परिवार में मातम पसर गया।

Hindi News / Shivpuri / भाई की मौत की खबर मिलने के कुछ देर बाद ही बहन ने भी तोड़ दिया दम, परिवार पर दोहरा आघात

ट्रेंडिंग वीडियो