‘नगर पालिका नहीं नरक पालिका है’
विधायक जैन ने कहा कि मेरे इन दो शब्दों से ही आप नगर पालिका के हालातों को समझ सकते हैं कि शिवपुरी में इस समय नगर पालिका नहीं, बल्कि नरक पालिका स्थापित है। यहां कोई काम सही से नहीं हो रहा और नगर पालिका मेरे कंट्रोल से बाहर है। दो साल में नगर पालिका को विकास कार्यो के लिए मुख्यमंत्री से 21 करोड़ रुपए दिए, इनमें से 10 करोड़ रुपए तो नगर पालिका के पास आ भी चुके हैं, शेष राशि भी जल्द आ जाएगी, लेकिन कोई काम धरातल पर नहीं हो रहा। विधायक ने खनिज विभाग, राजस्व, खाद्य विभाग से लेकर पोषण आहार केन्द्र में भी बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार होने की बातें कही हैं । उन्होंने कहा कि पोषण आहार केन्द्र पर तो खाली ट्रक आते हैं और पूरा माल आने की एंट्री होती है। यहां पर करोड़ो रुपए का घपला हो रहा है। एसडीएम पर कार्रवाई को लेकर सीएम से की मुलाकात
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विधायक देवेन्द्र जैन ने बताया कि वह भोपाल गए थे और शिवपुरी एसडीएम रहे उमेश कौरव के पूरे काले चिठ्ठे की शिकायत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव व प्रमुख सचिव से करके आए हैं। दोनो ने मामले में जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। विधायक ने बताया कि अगर भोपाल में शिकायत करने के बाद भी एसडीएम के खिलाफ एफआईआर की कार्रवाई नहीं होती तो वह हाईकोर्ट में इस मामले को लेकर जाएंगें। विधायक ने यह भी बताया कि जब उन्होने इस पूरे मामले में दखल दिया तो ग्वालियर की जिस फर्म ने सुरवाया स्थित जमीन की फर्जी तरीके से जमीन की रजिस्ट्री कराकर नामांतरण कराया है, वह उनको धमका तक रही है। हालांकि विधायक ने बताया कि वह किसी की गीदड़ भवकियों से नहीं डरते और एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई करवाकर रहेंगे।