गुमराह करने के लिए रची लूट की साजिश
सोनीपत के झाराखेड़ी के शहनवाज की शादी में शामली की मुफरीन से हुई थी। वह अपनी ससुराल कांधला के गढ़ीदौलत आया था। वह पत्नी के साथ गुरुवार सुबह फुफेरे साले की शादी में शामिल होने खुरगान गांव जा रहा था। तभी रास्ते में उसका मर्डर हो गया। लूट और हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को सीएचसी पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
‘बदमाशों ने चाकू से गोद डाला’
पत्नी ने थाने में हत्या की तहरीर दी। बताया कि दूल्हे के लिए नोटों की माला लेकर शादी में जा रहे थे। रास्ते में बदमाशों ने घेर लिया और लूटपाट शुरू कर दी। जब पति ने विरोध किया तो बदमाशों ने चाकु गोद कर पति को मार डाला। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट देख हैरान रह गई पुलिस
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पुलिस हैरान रह गई। रिपोर्ट में शाहनवाज को गोली लगने की पुष्टि हुई। इस पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को उठाया और पूछताछ की। पुलिस की सख्ती के आगे युवक टूट गया और जूर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने गुरुवार रात 8 बजे प्रेमी और उसके साथी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया। पत्नी लापता है, जिसकी तलाश की जा रही है।