रिश्वत लेते पकड़ाया बाबू
शहडोल जिले के जयसिंहनगर में तहसील कार्यालय में पदस्थ बाबू योगेन्द्र द्विवेदी को शुक्रवार को रीवा लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा है। रिश्वतखोर बाबू योगेन्द्र द्विवेदी ने एक किसान से उसके नक्शा खसरा में पेड़ चढ़ाने के एवज में 6 हजार रूपये की रिश्वत की मांग की थी। बिना रिश्वत दिए जब बाबू ने काम नहीं किया तो फरियादी ने रीवा लोकायुक्त में बाबू योगेन्द्र द्विवेदी के द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। 3 हजार रूपये लेते धराया
रीवा लोकायुक्त टीम ने शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर फरियादी को रिश्वत के 3 हजार रूपये लेकर रिश्वतखोर बाबू योगेन्द्र द्विवेदी के पास भेजा। तहसील कार्यालय में जैसे ही बाबू ने रिश्वत के पैसे लिए तो सादे कपड़ों में मौजूद लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया। रीवा लोकायुक्त की 12 सदस्यीय टीम ने इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया।