scriptपुलिस व डॉक्टर के बीच झड़प मामले में दोनों पक्षों पर मामला दर्ज | Patrika News
शहडोल

पुलिस व डॉक्टर के बीच झड़प मामले में दोनों पक्षों पर मामला दर्ज

मारपीट के विरोध में चिकित्सकों ने निकाली रैली

शहडोलMay 20, 2025 / 12:12 pm

Kamlesh Rajak

मारपीट के विरोध में चिकित्सकों ने निकाली रैली
शहडोल. होमगार्ड ग्राउंड में दो दिन पहले जिला चिकित्सालय में पदस्थ डॉक्टर के साथी मारपीट कर गंभीर रूप से चोट पहुंचाने वाले चार नामजद एवं दो अन्य पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सोहागपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है। रत्नामाला मिश्रा ने बताया कि 16-17 मई की दरमियानी रात पति डॉ. कृष्णेन्द्र द्विवेदी जिला अस्पताल से मरीज देखकर रात करीब 1.15 बजे घर पहुंचे और घर के सामने कार में बैठकर फोन लगाकर दरवाजा खोलने के लिए कह रहे थे। इसी दौरान सोहागपुर थाना में पदस्थ एएसआई शुभवंत चतुर्वेदी एवं हरेन्द्र सिंह आए और मोबाइल व कार की चाबी छीन ली और अभद्र व्यवहार करते हुए गाली गलौज कर झड़प करने लगे। आवाज सुनकर हम सब भी घर से बाहर निकल गए और बीच बचाव करने लगे। इसी दौरान शुभंवत चतुर्वेदी फोन कर थाने से अन्य पुलिसकर्मियों को भी बुला लिया। इसके बाद सभी ने मिलकर लाठी डंडे से मारपीट की और बलपूर्वक गाड़ी में बैठाकर ले गए।

परिजनों पर भी मामला दर्ज

सोहागपुर थाने में एएसआई शुभवंत चतुर्वेदी की शिकायत पर डॉक्टर सहित दो अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। एएसआई ने शिकायत दर्ज कराई है कि होमगार्ड ग्राउंड में हरियाणा के रजिस्ट्रेशन की कार खड़ी थी, देर रात अन्य प्रदेश की कार खड़ी होने पर तस्दीक करने पहुंचे तो डॉ. कृष्णेन्द्र द्विवेदी अभद्रता करते हुए गाली गलौज करने लगे और झड़प करते हुए वर्दी भी फाड़ दी। इतना ही नहीं उनकी पत्नी रत्नमाला मिश्रा व ससुर रामसहाय मिश्रा ने भी मौके पर पहुंचकर अभद्रता की।

चिकित्सकों ने कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन


डॉक्टर के साथ हुई घटना के विरोध में सोमवार को चिकित्सकों ने शांतिपूर्ण रैली निकालकर विरोध दर्ज कराया। चिकित्सकों ने शाम को पहले कलेक्टर से मुलाकात की इसके बाद रैली निकालकर कमिश्नर के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान बड़ी संख्या में चिकित्सक उपस्थित रहे।

Hindi News / Shahdol / पुलिस व डॉक्टर के बीच झड़प मामले में दोनों पक्षों पर मामला दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो