परिजनों पर भी मामला दर्ज
सोहागपुर थाने में एएसआई शुभवंत चतुर्वेदी की शिकायत पर डॉक्टर सहित दो अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। एएसआई ने शिकायत दर्ज कराई है कि होमगार्ड ग्राउंड में हरियाणा के रजिस्ट्रेशन की कार खड़ी थी, देर रात अन्य प्रदेश की कार खड़ी होने पर तस्दीक करने पहुंचे तो डॉ. कृष्णेन्द्र द्विवेदी अभद्रता करते हुए गाली गलौज करने लगे और झड़प करते हुए वर्दी भी फाड़ दी। इतना ही नहीं उनकी पत्नी रत्नमाला मिश्रा व ससुर रामसहाय मिश्रा ने भी मौके पर पहुंचकर अभद्रता की।चिकित्सकों ने कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन
डॉक्टर के साथ हुई घटना के विरोध में सोमवार को चिकित्सकों ने शांतिपूर्ण रैली निकालकर विरोध दर्ज कराया। चिकित्सकों ने शाम को पहले कलेक्टर से मुलाकात की इसके बाद रैली निकालकर कमिश्नर के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान बड़ी संख्या में चिकित्सक उपस्थित रहे।