scriptशहडोल में सीवर लाइन की खुदाई के दौरान बड़ा हादसा, मिट्टी धंसने से 2 मजदूर दबे, रेस्क्यू जारी | accident during sewer line digging 2 workers buried due to soil collapse in Shahdol News | Patrika News
शहडोल

शहडोल में सीवर लाइन की खुदाई के दौरान बड़ा हादसा, मिट्टी धंसने से 2 मजदूर दबे, रेस्क्यू जारी

Shahdol News : सीवर लाइन में काम कर रहे दो मजदूर मिट्टी में दबे। पाइप लाइन के लिए गड्ढा खोदते वक्त हुआ हादसा। बारिश के बीच भी चालू था सीवर लाइन का काम। ठेकेदार की लापरवाही बनी हादसे का कारण।

शहडोलJul 17, 2025 / 04:15 pm

Faiz

Shahdol News

सीवर लाइन की खुदाई के दौरान 2 मजदूर मिट्टी में दबे (Photo Source- Patrika Input)

Shahdol News : मध्य प्रदेश की शहडोल नगर पालिका की लापरवाही और ठेकेदार की मनमानी दो मजदूरों की जान पर भारी पड़ गई है।शहर के सोहागपुर थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले वार्ड नंबर-1 में सीवर लाइन की खुदाई का काम चल रहा है। शहर में जारी भारी बारिश के बीच चल रही कुधाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया। पाइप डालने के लिए खोदे जा रहे गड्ढे की अचानक मिट्टी धंस गई, जिसके चलते खुदाई कार्य में जुटे दो मजदूर मिट्टी में दब गए हैं। घटना के बाद प्रशासन ने मिट्टी में दबे मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु कर दिया है।
बताया जा रहा है कि, ये खुदाई जमीन में सीवर लाइन बिछाने के लिए की जा रही है। गुरुवार को जारी बारिश के बीच भी खुदाई कार्य जारी था, जिसके चलते अचानक मिट्टी धंस गई और साइन की खुदाई के काम में जुटे दो उसमें दब गए। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने मौके पर फंसे मजदूरों को बचाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन मिट्टी की भारी मात्रा और गहराई के चलते प्रयास नाकाम साबित हुए।

बारिश में काम जारी रखना भारी पड़ा

ये बात तो सभी जानते है कि, बीते कुछ दिनों से शहडोल में भारी बारिश का दौर जारी है। जगह-जगह जल भराव के साथ-साथ नदी-नाले उफान पर हैं। ऐसे हालातों के बावजूद भी ठेकेदार द्वारा सीवर लाइन की खुदाई कार्य रोका नहीं गया और ना ही नगर पालिका द्वारा लापरवाही पूर्वक इसपर कोई ध्यान भी नहीं दिया गया। इससे साफ जाहिर है कि संबंधित ठेकेदार और जिम्मेदार अधिकारी ने काम जल्दी निपटाने के चक्कर में मजदूरों की सुरक्षा की अनदेखी की है।

ठेकेदार और पालिका प्रशासन पर उठे सवाल

Shahdol News
सीवर लाइन की खुदाई के दौरान 2 मजदूर मिट्टी में दबे (Photo Source- Patrika Input)
स्थानीय लोगों ने सीवर लाइन निर्माणकार्य के ठेकेदार और नगर पालिका की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए हैं। लोगों का कहना है कि सीवर लाइन के काम में लगातार लेटलतीफी, सुरक्षा मानकों की अनदेखी और लापरवाह ढंग से चल रहे निर्माण के चलते पहले भी कई बार छोटे हादसे हो चुके हैं, लेकिन इस बार ये लापरवाही दो जानों के लिए पल-पल भारी पड़ती जा रही है।

रेस्क्यू में जुटी दो जेसीबी मशीनें

Shahdol News
सीवर लाइन की खुदाई के दौरान 2 मजदूर मिट्टी में दबे (Photo Source- Patrika Input)
फिलहाल, घटना स्थल पर सोहागपुर और कोतवाली थाना पुलिस तैनात है। वहीं, सूचना मिलते ही कलेक्टर, एसपी, एसडीएम, तहसीलदार, सीएमओ समेत लगभग सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। मजदूरों को निकालने के लिए दो जेसीबी मशीनों से सावधानीपूर्वक खुदाई की जा रही है। क्षेत्र में बारिश अधिक होने के कारण रेस्क्यू में अधिक समस्या आ रही है।

Hindi News / Shahdol / शहडोल में सीवर लाइन की खुदाई के दौरान बड़ा हादसा, मिट्टी धंसने से 2 मजदूर दबे, रेस्क्यू जारी

ट्रेंडिंग वीडियो