मानटाउन थाना पुलिस ने बताया कि 23 साल की लुटेरी दुल्हन अनुराधा को अरेस्ट किया गया है। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली है, लेकिन कुछ दिनों से एमपी में रह रही है। उसने हाल ही में विशाल नाम के एक युवक के साथ शादी की थी। यह उसकी 25वीं शादी थी। बकायदा खुद की गैंग के साथ दूल्हे और उसके परिवार को फंसाया और शादी करने के 12 दिन बाद जेवर, कैश और लाखों का फटका लगाने के बाद वह फरार हो गई।
इस बार विष्णु नाम के दूल्हे ने केस दर्ज कराया, जो कि मानटाउन इलाका सवाई माधोपुर का रहने वाला था। उसने तीन मई को पुलिस को बताया कि सुनीता और विष्णु नाम के दो लोगों ने उससे संपर्क किया और बताया कि अनुराधा नाम की युवती है उससे शादी करा सकते हैं। 20 अप्रेल को न्यायालय परिसर में शादी कराई। इससे पहले दो लाख रुपए ले लिए और शादी के बाद भी कुछ पैसा लिया। दो मई को दुल्हन अनुराधा फरार हो गई और पूरा घर साफ कर गई। घर वालों के खाने में उसने नींद की गोलियां मिलाई थी। उसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस ने पता किया तो जानकारी मिली की अनुराधा वापिस भोपाल पहुंच चुकी है।
इस बार पुलिस ने जाल बिछाया और अपने ही किसी आदमी को अविवाहित बताते हुए शादी के लिए सुनीता और विष्णु से शादी के लिए संपर्क किया। भोपाल में उनकी मुलाकात अनुराधा से करा दी गई और वह शादी के लिए तैयार हो गई। लेकिन पुलिस ने अनुराधा को अरेस्ट कर लिया। पता चला कि भोपाल में पूरी गैंग है जो कई राज्यों में इसी तरह से शादियां कराती है। अब तक अनुराधा ने ही 25 शादियां कर ली। शादी के बाद जल्द से जल्द जेवर और कैश लेकर वह फरार हो जाती। शादी करने के लिए अलग से पैसे लेते थे।