कुल्हाड़ी से किए तीन वार
मृतका की पहचान पुष्पा सिंह गौड़ के रूप में हुई है, जिसकी शादी वर्ष 2014 में कठौथा ग्राम निवासी भालचंद सिंह गौड़ से हुई थी। मृतका मूलतः ग्राम सेमरिया, ब्लॉक चाभर, जिला मैहर की निवासी थी। पुलिस के अनुसार, आरोपी पति भालचंद गौड़ ने पत्नी पुष्पा पर कुल्हाड़ी से तीन वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। गंभीर हालत में उसे सतना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
तीन बच्चों की मां थी मृतका
मृतका तीन बच्चों की मां थी, घटना के वक्त तीनों बच्चे घर पर ही मौजूद थे। मां की हत्या के बाद तीनों मासूम सदमे में हैं। घटना की सूचना मिलते ही मझगवां पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में मामला पति-पत्नी के बीच हुए विवाद से घटना का होना पाया गया।
आरोपी ने कबूला अपना जुर्म
पुलिस के मुताबिक, आरोपी अपनी पत्नी पर चरित्र संदेह करता था जिसे लेकर देर रात दोनों के बीच विवाद हुआ और आरोपी पति ने घर में रखी कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी मौत को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस से बताया कि आरोपी ने 100 डायल को इस घटना की सूचना दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो आरोपी द्वारा पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की गई। लेकिन पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है।