रोडवेज बस और टैंपो में भीषण टक्कर, पिता-पुत्र सहित चार की मौत
जानकारी के मुताबिक बूधा निवासी कुमारी देवी की तबियत खराब होने की वजह से परिजन उन्हें भुजैनी स्थित प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने ले गए थे। परिजन टैंपो से वापस घर आ रहे थे तभी बस्ती से तेज रफ्तार में आ रही रोडवेज बस ने ऑटो में भीषण टक्कर मार दी। टक्कर के बाद जोरदार आवाज और घायलों की चीख पुकार सुन आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और बचाव कार्य में लग गए। सूचना मिलते ही SP संतकबीर नगर संदीप कुमार मीना भारी फोर्स के साथ दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। दर्दनाक हादसे में सर्वजीत, उनके बेटे अर्जुन और भिखना देवी की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में मुराती देवी, सरिता, गीता, इंद्रजीत और अमर शामिल हैं। जहां दो घायलों की हालत गम्भीर होने पर गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। जहां मुराती देवी पत्नी राजू की भी मौत हो गई।
DM, SP सहित पूरा प्रशासनिक अमला पहुंचा
SP ने इस दुखद हादसे पर परिजनों को ढांढस बंधाया।घटना की सूचना पर डीएम आलोक कुमार, एसपी संदीप कुमार मीना, एडीएम जय प्रकाश, एएसपी सुशील कुमार सिंह, सीओ अजीत चौहान, कोतवाल पंकज कुमार पांडेय मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी ली।पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पीएम हाउस भेजवाया। हादसे के बाद भागे बस चालक को पुलिस ने भुवरिया के पास से पकड़ लिया है।