सपा कार्यकर्ताओं ने उठाई सख्त कार्रवाई की मांग
मंगलवार को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष असगर अली अंसारी के नेतृत्व में दर्जनों सपा कार्यकर्ता एएसपी कार्यालय पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने एएसपी को ज्ञापन सौंपा और मांग की कि सांसद इकरा हसन के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपियों के खिलाफ तुरंत मुकदमा दर्ज किया जाए। सपा नेताओं ने कहा कि एक महिला सांसद के सम्मान पर हमला किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह न सिर्फ एक जनप्रतिनिधि का अपमान है, बल्कि महिला गरिमा पर सीधा प्रहार है।
कार्रवाई नहीं हुई तो होगा बड़ा आंदोलन
इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष असगर अली अंसारी ने साफ शब्दों में कहा कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने इस मामले में गंभीरता नहीं दिखाई और दोषियों को बचाने की कोशिश की गई, तो समाजवादी पार्टी उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी।
सैकड़ों सपाई जुटे, दर्ज कराया विरोध
ज्ञापन सौंपने के दौरान सपा नेता सईद अख्तर, सुहैल इकबाल, नौशाद मलिक सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि यह केवल एक सांसद का नहीं, बल्कि हर महिला का अपमान है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन से मांग की कि इस संवेदनशील मुद्दे पर तत्परता से कार्रवाई हो और दोषियों को जल्द से जल्द कानून के दायरे में लाया जाए।
सियासी पारा चढ़ा, आने वाले दिनों में बढ़ सकती है हलचल
इस घटना के बाद इलाके में सियासी तापमान लगातार चढ़ता जा रहा है। माना जा रहा है कि अगर प्रशासन ने जल्द कदम नहीं उठाए, तो समाजवादी पार्टी जिले भर में आंदोलन की रणनीति बना सकती है। वहीं, इस मुद्दे को लेकर अन्य दलों की प्रतिक्रियाएं भी आने की उम्मीद है।