scriptSchool Closed : कांवड़ यात्रा के लिए जिलाधिकारी ने जारी किए स्कूलों की छुट्टी के आदेश | School Closed: Orders issued for school holidays for Kanwar Yatra | Patrika News
सहारनपुर

School Closed : कांवड़ यात्रा के लिए जिलाधिकारी ने जारी किए स्कूलों की छुट्टी के आदेश

School Closed : कांवड़ यात्रा को देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी तरह के शिक्षण संस्थानों में 18 से 23 तक अवकाश घोषित किया है।

सहारनपुरJul 15, 2025 / 04:34 pm

Shivmani Tyagi

School closed

जारी आदेश की कॉपी ( स्रोत सोशल मीडिया )

School closed : कांवड़ यात्रा के लिए जिलाधिकारी ने स्कूलों की छुट्टी करने के आदेश जारी कर दिए हैं। सहारनपुर जिलाधिकारी की ओर से जारी किए गए आदेशों के अनुसार सभी तरह के शैक्षिक संस्थानों में 23 जुलाई तक अवकाश रहेगा। इस अवधि में कोई संस्थान नहीं खुलेगा।

संबंधित खबरें

कांवड यात्रा में शिवभक्तों और स्कूली बच्चों की सुविधा को देखते हुए दिए गए आदेश ( School closed )

जिलाधिकारी ने स्कूलों की छुट्टी के आदेश कांवड़ यात्रियों यानी शिवभक्तों और स्कूली बच्चों की सुविधा को देखते हुए किए हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान रास्ते बंद रहते हैं। ऐसे में स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी होती है। इसके अलावा कांवड़ मार्ग पर ट्रैफिक करने के उद्देश्य से भी छुट्टी के आदेश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने जो आदेश जारी किए उनके अनुसार 18 जुलाई से 23 जुलाई तक जिले के सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय, राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, माध्यमिक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त वित्त विहीन विद्यालय, सीबीएसई, आईसीएसई, संस्कृत बोर्ड, मदरसा बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालय, डिग्री कॉलेज, तकनीकी शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश रहेगा।

Hindi News / Saharanpur / School Closed : कांवड़ यात्रा के लिए जिलाधिकारी ने जारी किए स्कूलों की छुट्टी के आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो