छात्रावास का भवन भी जर्जर हो गया, जिसकी मरम्मत नहीं कराई जा रही है, जिससे हादसे की आशंका बनी है। बिजली व्यवस्था भी ठीक नहीं मिली और पंखा भी नहीं चल रहे थे। परिसर में गंदगी फैली हुई है।
छात्राओं ने बताया कि रात में अंगूरी राय रुकती हैं, जो फोन पर बात नहीं करने देती हैं। यदि उनके फोन से बात करते हैं, तो रुपए लेती हैं।
मेडिकल किट नहीं मिली, गेट के बाद लाइट नहीं थी, शौचालय में लाइट नहीं है, खाना समय पर नहीं मिलता व गुणवत्ता ठीक नहीं है, रिववार को छात्राएं अकेली रहती हैं, रविवार को छात्राएं सुबह का खाना बनाती है, गणित व विज्ञान की कोचिंग टीचर नहीं हैं, सफाई नहीं रहती है। सब्जी अच्छी नहीं बनती है, जब अधिकारी जांच को आते हंै, तो अच्छी सब्जी बनती है, पानी साफ नहीं आता, चाय नहीं मिलती, मीनू अनुसार खाना मांगने पर डांटा जाता है और सेनेटरी पेड की व्यवस्था नहीं है। परिसर में जहरीले कीड़े निकलते हैं, चावल में कंकड़ रहते हैं।