मवेशियों को रोकने के नाम पर मुख्य द्वार पर लाखों रुपए खर्च कर लगाई गई रेलिंग से इनपर रोक नहीं लग पाई है और मवेशी बड़ी संख्या में प्लेटफॉर्मों पर घूम रहे हैं। क्योंकि रेलवे स्टेशन चारों तरफ से खुला है और कहीं से भी मवेशी आ जाते हैं, जो यात्रियों को घायल कर रहे हैं। कई बार यात्रियों की ट्रेन भी छूट जाती है।
एक्स पर शहर के सुजीत मिश्रा ने रेलवे अधिकारियों से गलत तरीके से लगाई गई रेंलिंग से हो रही परेशानी की शिकायत की थी, जिसपर सीनियर डीइएन भोपाल ने जवाब दिया है कि रेलिंग मवेशियों को रोकने लगाई है। यात्रियों को निकलने गेट बनाए गए हैं। इसके बाद जब प्लेटफॉर्म पर मवेशी घूमने की न्यूज डाली, तो संबंधित अधिकारी को सूचित करने की बात लिखी।