15 रुपए में उपलब्ध कराए जाने वाले जनता खाना के अंतर्गत सात पूरी (175 ग्राम), आलू की सूखी सब्जी (150 ग्राम) और अचार दिए जाने का नियम है। साथ ही 50 रुपए में 350 ग्राम के पैक में स्नैक्स मील, जिसमें साऊथ इंडियन राइस, राजमा/छोले-चावल, खिचड़ी, कुलचे/छोले-भटूरे, पाव भाजी, मसाला डोसा में से कोई एक डिस उपलब्ध होती है। पैक्ड पेयजल 1 गिलास (200 एमएल) 3 रुपए में उपलब्ध कराया जाना चाहिए, लेकिन यह सब स्टेशन पर अब नहीं मिला रहा है।