रीवा के संजय गांधी अस्पताल में गंभीर रूप से जल जाने से पीड़ित मरीजों को बर्न यूनिट में प्लास्टिक सर्जरी की सुविधा का लाभ मिल रहा है। इसके लिए अन्य जिलों के मरीज भी यहां आ रहे हैं।
उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि जल जाने के कारण दर्दनाक स्थिति में मरीज इलाज के लिए गंभीर हालत में रीवा आते थे। अब उन्हें प्लास्टिक सर्जरी के साथ ही ड्रॉफ्टिंग का उपचार भी मिल सकेगा। प्लास्टिक सर्जरी के लिए मरीज पहले महानगरों या विदेश में उपचार के लिए जाते थे। अब रीवा में कुशल एमसीएच प्लास्टिक सर्जन अत्याधुनिक मशीनों से प्लास्टिक सर्जरी कर रहे हैं। अब ड्राफ्टिंग का भी उपचार होने लगेगा।
जबलपुर और भोपाल के बाद रीवा में तीसरा स्किन बैंक प्रारंभ
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा को मेडिकल हब बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। जबलपुर और भोपाल के बाद रीवा में तीसरा स्किन बैंक प्रारंभ हो रहा है। यहां ऑर्गन ट्रांसप्लांट की सुविधा भी मिलने लगेगी। गंभीर रोगों के इलाज के लिए सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में उपचार की सुविधा विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा दी जा रही है।
मेडिकल कालेज के रिनोवेशन के लिए 322 करोड़ रुपए मंजूर
रीवा मेडिकल कालेज के रिनोवेशन के लिए 322 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। इस राशि से सभी विभागों में अधोसंरचना निर्माण की पूर्ति व उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी। इस अवसर पर मेडिकल कालेज के डीन डॉ. सुनील अग्रवाल, डॉ मनोज इंदुरकर सहित सभी चिकित्सक भी उपस्थित थे।