8वीं कक्षा का पासिंग प्रतिशत देखें (RBSE 8th Passing Percentage)
इस वर्ष राजस्थान बोर्ड 8वीं कक्षा में कुल 12,22,369 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। राजस्थान बोर्ड का पासिंग प्रतिशत 96.66 रहा। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र जिला और रोल नंबर का इस्तेमाल करें। पिछले साल राजस्थान बोर्ड 8वीं में 1250800 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिनमें से 1197321 परीक्षार्थी पास हुए। कुल परीक्षा परिणाम 95.72 प्रतिशत रहा था। छात्राओं ने मारी बाजी
राजस्थान 8वीं बोर्ड के रिजल्ट में छात्राओं ने छात्रों को पीछे छोड़ा। छात्रा का रिजल्ट 96.14 प्रतिशत रहा। वहीं छात्राओं का रिजल्ट 1.10% ज्यादा रहा यानी कि 97.24 प्रतिशत।
कहां-कहां देख सकते हैं राजस्थान बोर्ड 8वीं कक्षा का रिजल्ट
- rajshaladarpan.nic.in
- rajpsp.nic.in
- rajeduboard.rajasthan.gov.in
इस तरह देखें रिजल्ट (RBSE 8th Result Steps to Check)
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- होमपेज पर रिजल्ट के लिंक पर 8वीं कक्षा चुनें
- कक्षा, जिला और रोल नंबर जैसी डिटेल्स डालकर सबमिट करें
- इतना करते ही रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा
- इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें
कब हुई थी परीक्षा
राजस्थान 8वीं बोर्ड की परीक्षा 20 मार्च से शुरू हुई थी और 2 अप्रैल तक चली थी। परीक्षा का आयोजन राज्य के 9824 केंद्रों पर किया गया था। इस परीक्षा में कुल 12 लाख 64 हजार 618 परीक्षार्थी शामिल हुए जिनमें से 12 लाख 22 हजार 369 परीक्षार्थी उर्त्तीण हुए, जिनमें राजकीय विद्यालयों के 6 लाख 84 हजार 940 तथा निजी विद्यालयों से 5 लाख 37 हजार 429 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार कुल परीक्षा परिणाम 96.66 प्रतिशत रहा।