scriptRBSE 8th Result: राजस्थान बोर्ड ने जारी किया 8वीं कक्षा का रिजल्ट, 96.66 रहा पासिंग प्रतिशत | RBSE 8th Result Out Today Check rajshaladarpan.nic.in Madan Dilawar | Patrika News
रिजल्‍ट्स

RBSE 8th Result: राजस्थान बोर्ड ने जारी किया 8वीं कक्षा का रिजल्ट, 96.66 रहा पासिंग प्रतिशत

RBSE 8th Result: राजस्थान बोर्ड ने 8वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। यहां देखें सभी अपडेट-

जयपुरMay 26, 2025 / 07:08 pm

Shambhavi Shivani

RBSE 8th Result

राजस्थान बोर्ड 8वीं कक्षा का रिजल्ट प्रतीकात्मक तस्वीर (क्रेडिट- पत्रिका)

RBSE 8th Result: राजस्थान बोर्ड ने 8वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रेस क्रॉन्फ्रेंस में रिजल्ट की घोषणा की। ऐसे छात्र जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट rajshaladarpan.nic.in और rajpsp.nic.in पर देख सकते हैं। 

8वीं कक्षा का पासिंग प्रतिशत देखें (RBSE 8th Passing Percentage)

इस वर्ष राजस्थान बोर्ड 8वीं कक्षा में कुल 12,22,369 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। राजस्थान बोर्ड का पासिंग प्रतिशत 96.66 रहा। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र जिला और रोल नंबर का इस्तेमाल करें। पिछले साल राजस्थान बोर्ड 8वीं में 1250800 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिनमें से 1197321 परीक्षार्थी पास हुए। कुल परीक्षा परिणाम 95.72 प्रतिशत रहा था।
यह भी पढ़ें

UPSC Success Story: बुलंदशहर के बेटे ने दूसरे ही प्रयास में पाई सफलता, जानिए किस तरह की UPSC की तैयारी

छात्राओं ने मारी बाजी

राजस्थान 8वीं बोर्ड के रिजल्ट में छात्राओं ने छात्रों को पीछे छोड़ा। छात्रा का रिजल्ट 96.14 प्रतिशत रहा। वहीं छात्राओं का रिजल्ट 1.10% ज्यादा रहा यानी कि 97.24 प्रतिशत।

कहां-कहां देख सकते हैं राजस्थान बोर्ड 8वीं कक्षा का रिजल्ट

  • rajshaladarpan.nic.in 
  • rajpsp.nic.in
  • rajeduboard.rajasthan.gov.in
यह भी पढ़ें

नीट पीजी फॉर्म में करेक्शन का आज आखिरी मौका, इस तारीख को होगी परीक्षा

इस तरह देखें रिजल्ट (RBSE 8th Result Steps to Check) 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं 
  • होमपेज पर रिजल्ट के लिंक पर 8वीं कक्षा चुनें 
  • कक्षा, जिला और रोल नंबर जैसी डिटेल्स डालकर सबमिट करें 
  • इतना करते ही रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा
  • इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें 

कब हुई थी परीक्षा 

राजस्थान 8वीं बोर्ड की परीक्षा 20 मार्च से शुरू हुई थी और 2 अप्रैल तक चली थी। परीक्षा का आयोजन राज्य के 9824 केंद्रों पर किया गया था। इस परीक्षा में कुल 12 लाख 64 हजार 618 परीक्षार्थी शामिल हुए जिनमें से 12 लाख 22 हजार 369 परीक्षार्थी उर्त्तीण हुए, जिनमें राजकीय विद्यालयों के 6 लाख 84 हजार 940 तथा निजी विद्यालयों से 5 लाख 37 हजार 429 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार कुल परीक्षा परिणाम 96.66 प्रतिशत रहा।

Hindi News / Education News / Results / RBSE 8th Result: राजस्थान बोर्ड ने जारी किया 8वीं कक्षा का रिजल्ट, 96.66 रहा पासिंग प्रतिशत

ट्रेंडिंग वीडियो