scriptइंदौर-मुंबई के बीच दौड़ेगी सुपरफास्ट तेजस स्‍पेशल ट्रेन, जानिए टाइमिंग, रूट और पूरा शेड्यूल | Tejas Superfast Special Train will run between Indore-Mumbai, Know timing, route and schedule | Patrika News
रतलाम

इंदौर-मुंबई के बीच दौड़ेगी सुपरफास्ट तेजस स्‍पेशल ट्रेन, जानिए टाइमिंग, रूट और पूरा शेड्यूल

Tejas Special Train:पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा विशेष रूप से यात्रा की मांग को ध्यान में रखते हुए मुंबई सेंट्रल और इंदौर स्टेशनों के बीच विशेष किराये पर सुपरफास्ट तेजस स्‍पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

रतलामJul 19, 2025 / 03:49 pm

Avantika Pandey

Tejas Superfast Special Train will run between Indore-Mumbai

मुंबई-इंदौर के बीच चलेगी सुपरफास्ट तेजस स्‍पेशल ट्रेन (फोटो सोर्स : @sureshpprabhu)

Tejas Special Train: ट्रेन से सफर करने वाले लाखों यात्रियों को रेलवे ने बड़ा तोहफा दिया है। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा विशेष रूप से यात्रा की मांग को ध्यान में रखते हुए मुंबई सेंट्रल और इंदौर स्टेशनों के बीच विशेष किराये पर सुपरफास्ट तेजस स्‍पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। बता दें कि, ऐसा पहली बार होगा जब तेजस स्पेशल ट्रेन मध्य प्रदेश में दौडे़गी। अब तक तेजस ट्रेन लखनऊ-नई दिल्ली, अहमदाबाद-मुंबई, और मुंबई-मडगांव जैसे मार्गों पर चलती है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने इस स्‍पेशल ट्रेन की जानकारी दी है।

स्‍पेशल ट्रेन का विवरण

Tejas Special Train will run between Indore-Mumbai,
Tejas Special Train will run between Indore-Mumbai, (फोटो सोर्स : पत्रिका)

ट्रेन संख्या 09085 मुंबई सेंट्रल

इंदौर स्‍पेशल प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को मुंबई सेंट्रल से रात 11.20 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन दोपहर 1 बजे इंदौर पहुंचेगी। यह ट्रेन 23 जुलाई से 29 अगस्त तक चलेगी।

ट्रेन संख्या 09086 इंदौर

मुंबई सेंट्रल स्‍पेशल प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को इंदौर से शाम 5 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 7.10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन 24 जुलाई से 30 अगस्त तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरिवली, वापी, सूरत, वडोदरा, दाहोद, रतलाम तथा उज्जैन स्टेशनों पर रुकेगी।इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2-टियर एवं एसी 3-टियर कोच होंगे।

21 जुलाई से बुकिंग शुरू

ट्रेन संख्या 09085 एवं 09086 की बुकिंग 21 जुलाई से सभी पीआरएस काउंटरों एवं आईआरसीटीसी वेबसाइट पर प्रारंभ होगी। ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Hindi News / Ratlam / इंदौर-मुंबई के बीच दौड़ेगी सुपरफास्ट तेजस स्‍पेशल ट्रेन, जानिए टाइमिंग, रूट और पूरा शेड्यूल

ट्रेंडिंग वीडियो