एसपी अमित कुमार ने बताया शहर में नाबालिग के अवैध रूप से चाकू-छूरे या अन्य तरह के खतरनाक हथियार लेकर घूमने की शिकायतें लगातार मिल रही थी। इस पर एएसपी राकेश खाखा एवं सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया के संयुक्त प्रयास से शहर के चारों थाना प्रभारियों को लगातार जांच के निर्देश दिए। विशेषकर बेवजह घूमने वाले लोगों विशेषकर नाबालिग की जांच करने की सख्त हिदायत दी। इसका असर यह हुआ कि महज सात दिनों में शहर में नौ नाबालिगों को चैकिंग के दौरान चाकू-छूरे और गुप्ती जैसे खतरनाक हथियारों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
ताजा मामला यह ताजा मामला स्टेशन रोड थाने से जुड़ा है जहां बीती रात इंदौर के परदेशीपुरा के तीन नाबालिगों को चाकू और गुप्ती जैसे हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया। डीडी नगर और औद्योगिक क्षेत्र पुलिस पुलिस पिछले सप्ताह में छह नाबालिकों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर चुकी है।
जिलाबदर आरोपी को गिरफ्तार किया औद्योगिक क्षेत्र रतलाम पुलिस ने जिलाबदर आरोपी कोबीती रात साक्षी पेट्रोल पंप के यहां से गिरफ्तार किया है। टीआई मुनेंद्र गौतम ने बताया थाने के उप निरीक्षक ध्यानसिंह सोलंकी की टीम को सूचना मिली थी कि जिलाबदर आरोपी अभिषेक उर्फ भाऊ पिता सुरेश राव मराठा (30) निवासी नयागांव टैंकर रोड पर खड़ा है। पुलिस उसे पकडऩे के लिए पहुंची तो वह पुलिस को देख कर भागने लगा। पीछा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अप्रेल की 29 तारीख को ही जिला दंडाधिकारी ने एसपी के प्रतिवेदन पर जिलाबदर के आदेश जारी किए थे।