झारखंड विधानसभा चुनावों का ऐलान हो चुका था। ठंडी सुबह थी। दुमका में शिबू सोरेन के घर के बाहर बड़ी भीड़ जुटी थी – हर जाति, धर्म और समुदाय से लोग। सभी अपने नेता के साथ चुनावी अभियान शुरू करने को तैयार थे। थोड़ी ही दूर, करीब दो किलोमीटर आगे, एक और भीड़ जमा थी। वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली थी। कुछ दिनों बाद, चुनाव के नतीजे आए। शिबू सोरेन का जादू फिर चला। झारखंड मुक्ति मोर्चा यानी जेएमएम ने रिकॉर्ड जीत हासिल की और सरकार बनाई।
रांची•Aug 04, 2025 / 10:24 pm•
Pankaj Meghwal
Hindi News / Videos / Ranchi / शिवचरण से शिबू सोरेन तक आदिवासी नेता की अनकही कहानी