डीसीएम ने डिवाइडर तोड़ कंटेनर को मारी टक्कर
मामला मिलक कोतवाली क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार डीसीएम ने डिवाइडर को तोड़ते हुए सामने से आ रहे एक कंटेनर को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि कंटेनर से टकराने के कारण डीसीएम के परखच्चे उड़ गए। इस घटना में ड्राइवर समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोग जमा हो गए और उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों गाड़ियों को रास्ते से हटाया। साथ ही कंटेनर और डीसीएम में फंसे तीनों लोगों के शवों को बाहर निकाला।
सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर जताया शोक
मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “सीएम योगी ने जनपद रामपुर में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनका समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।” पुलिस के मुताबिक, कंटेनर और कैंटर की टक्कर में जिन तीन लोगों की मौत हुई है, उनमें से दो सैफनी और सीतापुर के रहने वाले थे। क्रेन की मदद से शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। साथ ही पुलिस ने घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी है।