5 आबकारी केस, 49 गिरफ्तारी, 59 शांति भंग में बंद
अभियान में 5 नए आबकारी अधिनियम के केस दर्ज हुए, जबकि 49 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। यही नहीं, 59 लोगों को शांति भंग के आरोप में पकड़ा गया। इसके अलावा, यातायात नियमों की भी जमकर चेकिंग हुई। 142 वाहन चालकों के खिलाफ एमवी एक्ट में कार्रवाई हुई और 710 दोपहिया-चारपहिया वाहन चेक किए गए। पुलिस ने सिर्फ सड़कें नहीं खंगालीं बल्कि 218 होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों की भी तलाशी ली, ताकि कोई अपराधी सुरक्षित पनाह न ले सके। टीमों ने यूं कसा शिकंजा- कुछ बड़ी कार्रवाइयां
- राजनगर टीम : 11 ठिकानों पर छापा, 20 होटल-ढाबे खंगाले, एक आबकारी केस, 1 स्थायी वारंटी और 7 वांछित गिरफ्तार।
- कांकरोली टीम : 45 जगह दबिश, 14 होटल-ढाबे चेक, 2 स्थायी वारंटी समेत 6 अपराधी पकड़े, 2 शांति भंग में बंद।
- कुंवारिया टीम : 25 ठिकाने खंगाले, 4 स्थायी वारंटी समेत 6 वांछित गिरफ्तार।
- केलवाड़ा टीम : 18 ठिकानों पर रेड, 25 होटल-ढाबे खंगाले, 3 शांति भंग में बंद।
- चारभुजा टीम : 19 जगह दबिश, 22 वाहन चालकों पर कार्रवाई, 4 वारंटी, 11 शांति भंग के आरोपी गिरफ्तार।
- आमेट टीम : 6 ठिकानों पर छापा, 7 होटल चेक, 1 विस्फोटक अधिनियम में केस दर्ज, 2 हिस्ट्रीशीटर पाबंद।
- नाथद्वारा टीम : 14 ठिकानों पर रेड, 10 होटल-ढाबे चेक, 9 शांति भंग में गिरफ्तार।
- रेलमगरा टीम : 35 ठिकानों पर दबिश, 15 होटल-ढाबे चेक, 14 वारंटी, 20 वांछित गिरफ्तार, 2 आबकारी केस दर्ज, 8 शांति भंग में बंद।
- देलवाड़ा टीम : अवैध माइनर एक्ट में ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त।
भीम, देवगढ़, दिवेर और श्रीनाथजी मंदिर की टीमें भी एक दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर छापा मारने में पीछे नहीं रहीं।
जिले में खलबली, अपराधियों में हड़कंप
इस कार्रवाई के बाद अपराधियों में खलबली मच गई है। होटल और ढाबों पर देर रात तक रुकने वालों से लेकर वाहनों में संदिग्ध ढंग से घूमने वालों तक की पुलिस ने तलाशी ली। कई जगह लोग पुलिस की दस्तक सुनते ही भाग निकले, लेकिन पुलिस ने पीछा कर कई को धर दबोचा।
कहां से मिली ताकत
यह ऑपरेशन राजस्थान पुलिस मुख्यालय की पहल पर हुआ। खास बात यह रही कि इसमें हर थाने ने अपनी टीम को इलाके के हिसाब से रणनीति दी। महिला पुलिसकर्मी भी इस रेड में शामिल रहीं। शराब, जुआ, शांति भंग जैसे छोटे-बड़े अपराधों में शामिल लोग पुलिस की रडार पर थे। एसपी ममता गुप्ता ने बताया कि ‘ऐसे अभियान आगे भी चलते रहेंगे ताकि जिले में अपराधी तत्वों में पुलिस का डर बना रहे।