तीन प्रमुख मार्गों से पहुंचेगी झांकियां
शहर की झांकियां महावीर चौक, गुरूनानक चौक और दुर्गा चौक से होकर मानव मंदिर चौक पहुंचेंगी, जहां से वे प्रशासन द्वारा तय क्रम में आगे बढ़ेंगी। झांकियां गुरुद्वारा, मानव मंदिर, आजाद चौक, भारत माता चौक, कामठी लाइन, सुरजन गली, रामाधीन मार्ग,तिरंगा चौक, गंज चौक से गुजरेंगी। 800 से अधिक पुलिस बल तैनात रहेंगे। 17 पैदल पेट्रोलिंग टीमें, 13 फिक्स पिकेट, 6 सादी वर्दी टीमें, 4 आउटर वाहन दल, 5 मोटरसाइकिल टीमें, 4 एडी स्क्वॉड तैनात किए जाएंगे। एसपी ने गणेश पंडालों का मुआयना किया। शांति बनाएं रखने की बात कही।
इन विभागों की ड्यूटी लगाई गई
इसके अतिरिक्त, नगर निगम, पीडब्लूडी, स्वास्थ्य विभाग, मेडिकल टीम, फायर ब्रिगेड, क्रेन और बिजली विभाग को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। श्रद्धालुओं के लिए विशेष पार्किंग
स्टेट स्कूल, लाई ओवर, दिग्विजय क्लब, महावीर चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, पुराना बस स्टैंड, टांकापारा, बूढ़ासागर, शीतला मंदिर, साइंस कॉलेज, गुजराती स्कूल और बशी स्कूल में निर्धारित की गई है।
पुलिस की अपील
एसपी ने कहा कि ऽगणेशोत्सव श्रद्धा और आस्था का पर्व है। सभी समितियों एवं श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वे इसकी गरिमा बनाए रखें। किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखें।