scriptछत्तीसगढ़ के इस गांव में आसमान से गिरी रहस्यमयी वस्तु, पूरे इलाके को किया घेराबंदी, ग्रामीणों में दहशत | CG News: Mysterious object fell from the sky in rajnandgaon | Patrika News
राजनंदगांव

छत्तीसगढ़ के इस गांव में आसमान से गिरी रहस्यमयी वस्तु, पूरे इलाके को किया घेराबंदी, ग्रामीणों में दहशत

CG News: छत्तीसगढ़ के ग्राम मुसरा में आसमान एक अजीबोगरीब मशीन गिरने से हड़़कंप मच गया। कुछ ने इसे उपग्रह के टूटे हिस्से से जोड़कर देखा, तो कुछ ने इसे विदेशी प्रयोगों से जोड़ा..

राजनंदगांवAug 20, 2025 / 01:58 pm

चंदू निर्मलकर

CG News

आसमान से गिरी रहस्यमयी मशीन, ग्रामीणों में दहशत ( Photo – patrika )

CG News: राजनांदगांव के डोंगरगढ़ ब्लॉक स्थित ग्राम मुसरा में उस समय हड़कंप मच गया जब आसमान से एक रहस्यमयी वस्तु आकर गिरी। तेज आवाज के साथ जमीन पर गिरी इस अजीबोगरीब मशीन को देखने के लिए मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ( CG News ) प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वस्तु एक वैज्ञानिक उपकरण जैसी दिखाई दी, जिस पर अपर वेदर एटमॉस्फेयर, मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट और साउथ अफ्रीका मैन्युफैक्चरिंग लिखा हुआ पाया।

संबंधित खबरें

CG News: गांव में अफरा-तफरी का माहौल

घटना की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जहां कुछ लोग इस वस्तु को लेकर भयभीत हो गए, वहीं कई ग्रामीणों में इसे देखने की जिज्ञासा भी देखी गई। कुछ ने इसे उपग्रह के टूटे हिस्से से जोड़कर देखा, तो कुछ ने इसे विदेशी प्रयोगों से जोड़ा।
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने तत्काल डोंगरगढ़ पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है और उच्च अधिकारियों को भी जानकारी दे दी गई है। फिलहाल इलाके को सुरक्षित घेराबंदी कर लिया गया है और वस्तु की पहचान को लेकर प्रक्रिया चल रही है।

वैज्ञानिक उपकरण होने की आशंका

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह वस्तु किसी मौसम वैज्ञानिक प्रयोग से जुड़ी है या किसी उपग्रह प्रणाली का हिस्सा है। लेकिन उस पर अंकित टेक्स्ट से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह मौसम संबंधित उपकरण हो सकता है जो किसी अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक गतिविधि के दौरान गलती से गिर पड़ा हो।

गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म

घटना के बाद से पूरे मुसरा गांव में रहस्यमयी वस्तु को लेकर चर्चा का दौर जारी है। लोग मोबाइल पर फोटो और वीडियो साझा कर रहे हैं। प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Hindi News / Rajnandgaon / छत्तीसगढ़ के इस गांव में आसमान से गिरी रहस्यमयी वस्तु, पूरे इलाके को किया घेराबंदी, ग्रामीणों में दहशत

ट्रेंडिंग वीडियो