scriptएमपी में यहां पुल पर खड़ी कर दी गई दोनों तरफ दीवार… | mp news Traffic stopped by constructing walls on both sides of Parvati River bridge | Patrika News
राजगढ़

एमपी में यहां पुल पर खड़ी कर दी गई दोनों तरफ दीवार…

mp news: पुल के दोनों तरफ दीवार खड़ी कर पुल पर जाने का रास्ता बंद कर दिया गया है..अब 50 किमी. का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ेगा…।

राजगढ़Jul 03, 2025 / 08:45 pm

Shailendra Sharma

parvati river bridge

parvati river bridge (फोटो सोर्स- पत्रिका)

mp news: मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में पार्वती नदी पर बने पुल के जर्जर होने के बाद उस पर से आवागमन पूरी तरह से रोक दिया गया है। इतना ही नहीं पुल के दोनों तरफ दीवार उठा दी गई है जिससे की कोई भी पुल पर न आ जा सके। पुल बंद होने से नरसिंहगढ़-बैरसिया रोड बंद हो गया है और अब अगर किसी को नरसिंहगढ़ से बैरागढ़ आना हो तो उसे 50 किमीं. का अतिरिक्त चक्कर लगाना होगा।

पुल पर खड़ी कर दी दीवार


अधिकारियों ने पार्वती पुल पर आने जाने का रास्ता पूर्णत प्रतिबंधित करते हुए ग्रामीणों का आवागमन रोकने पुल के एक किनारे दीवार बनाने के निर्देश दिए थे। इस पर विभाग ने पुल पर दोनों तरफ दीवार बनाना दी है। ऐसे में हजारों ग्रामीणों के सामने खेती किसानी और उनके बच्चों की शिक्षा की समस्या पैदा हो गई है। जिसे हल करने कोई वैकल्पिक रास्ता प्रशासन ने फिलहाल नहीं निकाला है। ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द आने जाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनाई जाए। ताकि बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो और कृषि कार्य में कोई व्यवधान न आए। नगरीय क्षेत्र का व्यवसाय भी प्रभावित होना बताया जा रहा है, क्योंकि अधिकांश ग्रामीण पहले बिक्री नरसिंहगढ़ से की जाती थी।
यह भी पढ़ें

सोनम के भाई की असलियत आई सामने, राजा रघुवंशी के भाई ने कही बड़ी बात…


वैकल्पिक व्यवस्था करे प्रशासन


कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मदरूप सिंह सोनगरा ने कहा है कि सरकार को ग्रामीणों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करना चाहिए ताकि ग्रामीणों व उनके बच्चों के लिए आवागमन की परेशानी न हो। बता दें कि 16 जनवरी को ये पुल क्षतिग्रस्त हुआ था और उसके बाद पुल पर से प्रशासन ने आवाजाही रोक दी थी और नदी के रास्ते से अस्थाई आवागमन शुरू किया था लेकिन अब बारिश का मौसम होने से नदी का जलस्तर बढ़ गया है जिसके कारण वैकल्पिक मार्ग से आवागमन बंद करने के साथ ही प्रशासन ने हादसे की आशंका के चलते पार्वती नदी के पुल को भी पूरी तरह से बंद कर दिया है।

Hindi News / Rajgarh / एमपी में यहां पुल पर खड़ी कर दी गई दोनों तरफ दीवार…

ट्रेंडिंग वीडियो