कांग्रेस विधायक ने जताई नाराजगी
कांग्रेस विधायक महेश परमार ने नाराजगी जताते हुए थाना प्रभारी वीरेंद्र धाकड़ से कहा कि गोली मार दो मुझे…। इसके बाद आगे कहा कि भाजपा का बिल्ला लाग तो, तुम तो सीधे-सीधे भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रहे हो। विधायक यहीं नहीं रूके उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि रोज बलात्कार हो रहे हैं। चोरी हो रही हैं। वहां पर कार्रवाई नहीं होती, लेकिन जब हम आंदोलन में जा रहे हैं, तो हमारी गाड़ियां रोकी जा रही हैं।
विधायक परमार यहीं नहीं रूके उन्होंने थाना प्रभारी वीरेंद्र धाकड़ पर निशाना साधते हुए कहा कि जो नेमप्लेट पर धाकड़ लिखा है। उसका ध्यान रखना। भाजपा का एजेंट बनकर मत काम करो। आगे उन्होंने कहा कि ये गुलामी बंद करो। पुलिस की वर्दी में रहकर निष्पक्ष काम करो।
इसी दौरान उनके साथ सुसनेर विधायक भैरोसिंह बापू भी मौजूद थे। पुलिस ने नाराजगी जताते हुए कहा कि ये चेकिंग आंदोलन पर ब्रेक लगाने की कोशिश है। आप लोग सरकार के इशारे पर काम करते हो।