script‘गोली मार दो मुझे…’ चेकिंग पर भड़के कांग्रेस विधायक ने पुलिस को बताया भाजपा एजेंट | mp news Congress MLA called police a BJP agent said police is BJP agent | Patrika News
राजगढ़

‘गोली मार दो मुझे…’ चेकिंग पर भड़के कांग्रेस विधायक ने पुलिस को बताया भाजपा एजेंट

MP News: मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा में कांग्रेस विधायकों और पुलिस के बीच गहमा-गहमी हो गई।

राजगढ़Jul 08, 2025 / 05:53 pm

Himanshu Singh

mp news

फोटो- एमपी कांग्रेस एक्स अकाउंट

MP News: मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले ब्यावरा में सियासी पारा तब गरमा गया। जब उज्जैन के तराना विधायक महेश परमार और सुसनेर विधायक भैरोसिंह बापू की पुलिस अधिकारियों के साथ गहमा-गहमी हो गई। यह विवाद उस वक्त हुआ जब कांग्रेस नेता अशोकनगर में आयोजित न्याय सत्याग्रह आंदोलन में शामिल होने के लिए जा रहे थे। ब्यावरा थाना पुलिस के द्वारा गाड़ियों की चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।


कांग्रेस विधायक ने जताई नाराजगी


कांग्रेस विधायक महेश परमार ने नाराजगी जताते हुए थाना प्रभारी वीरेंद्र धाकड़ से कहा कि गोली मार दो मुझे…। इसके बाद आगे कहा कि भाजपा का बिल्ला लाग तो, तुम तो सीधे-सीधे भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रहे हो। विधायक यहीं नहीं रूके उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि रोज बलात्कार हो रहे हैं। चोरी हो रही हैं। वहां पर कार्रवाई नहीं होती, लेकिन जब हम आंदोलन में जा रहे हैं, तो हमारी गाड़ियां रोकी जा रही हैं।

विधायक परमार यहीं नहीं रूके उन्होंने थाना प्रभारी वीरेंद्र धाकड़ पर निशाना साधते हुए कहा कि जो नेमप्लेट पर धाकड़ लिखा है। उसका ध्यान रखना। भाजपा का एजेंट बनकर मत काम करो। आगे उन्होंने कहा कि ये गुलामी बंद करो। पुलिस की वर्दी में रहकर निष्पक्ष काम करो।


इसी दौरान उनके साथ सुसनेर विधायक भैरोसिंह बापू भी मौजूद थे। पुलिस ने नाराजगी जताते हुए कहा कि ये चेकिंग आंदोलन पर ब्रेक लगाने की कोशिश है। आप लोग सरकार के इशारे पर काम करते हो।

Hindi News / Rajgarh / ‘गोली मार दो मुझे…’ चेकिंग पर भड़के कांग्रेस विधायक ने पुलिस को बताया भाजपा एजेंट

ट्रेंडिंग वीडियो