फूलों का तारों का सबका कहना है…
सीएम डॉ मोहन यादव गुरुवार को राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ पहुंचे। उन्होंने फूलों का तारों का सबका कहना है..गाने के बीच बहनों पर फूल बरसाए। साथ ही मंच पर बहनों से राखी भी बंधवाई।
क्या बोले सीएम
सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि भाई-बहन के रिश्ते से ज्यादा पवित्र रिश्ता कोई दूसरा नहीं होता। रक्षाबंधन पर अगर बहन-बेटियां घर आ जाएं तो लगता है जैसे दिवाली आ गई। हजारों साल से बड़ी से बड़ी सत्ता से टकराने की हिम्मत अगर कहीं से आती है तो वह बहनों की राखी और आशीर्वाद से ही आती है। बहनें भी बड़े से बड़े संकट में सबसे पहले भाई को ही याद करती हैं और भाई भी दौड़े चले आते हैं।
भाईदूज से खाते में आने शुरु होंगे 1500 सौ रुपए
लाड़ली बहना को मासिक 1250 सौ रुपए की किस्त के साथ शगुन के रूप में 250 रुपए अतिरिक्त ट्रांसफर किए गए हैं। सीएम ने ऐलान किया है कि साल 2028 तक बहनों के खाते में तीन हजार रुपए महीने आएंगे। ये हमारा संकल्प है। भाईदूज से आपके खाते में हर महीने 1500 सौ रुपए आएंगे। साल 2028 में तीन हजार रुपए ट्रांसफर करेंगे।