यह भी पढ़ें:
CG News: सेंट्रल जीएसटी ने पकड़ी 131.10 करोड़ की गड़बड़ी, टैक्स चोरी करने वाले निशाने पर इसी तरह कमल विहार में चोर ने दोपहिया में रखे 50 हजार रुपए समेत वाहन भी चुराया। पुलिस के अनुसार अज्ञात चोर ने प्रार्थी के कमल विहार के सेक्टर 8 में सुने मकान का कुण्डी तोडकर कमरे अंदर प्रवेश कर आलमारी में रखे नगदी 50,000 रुपए और 1 दोपहिया कुल कीमत 65,000 रू को चोरी कर ले गया। इस पर प्रार्थी महेन्द्र ठाकरे कमल विहार निवासी ने मुजगहन थाने में चोरी का अपराध दर्ज कराया।
उधर, मोदहापारा क्षेत्र के दुर्गा कॉलेज के पास के
सरकारी राशन दुकान से 2.50 लाख रुपए की चोरी हो गई। पुलिस के अनुसार चोर ने शनिवार को सरकारी राशन दुकान का ताला तोडकर प्रवेश किया और गल्ले में रखे 2.50 लाख रुपए ले गया। इस पर राशन दुकान संचालक शादाब ने मोदहापारा थाने में शिकायत दर्ज कराई।
निर्माणाधीन मकान से सामान चोरी देवपुरी में चोर निर्माणाधीन मकान से एक लाख रुपए का सामान चोरी कर ले गया। 25 से 26 मई के बीच निर्माणाधीन मकान का ताला तोडकर चोरों ने 2 ब्रेकर मशीन, जिल मशीन व अन्य सामान, जिसकी कुल कीमत करीब एक लाख रुपए थी, ले गया। लाखेनगर निवासी हरीश कुमार तरवानी ने टिकरापारा थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया।