CG News: नवा रायपुर में मितानिनों का हल्लाबोल, हमारी मांगें पूरी करो.. के नारों की गूंज
CG News: रायपुर प्रदेश में स्वास्थ्य मितानिन संघ एवं प्रशिक्षक कल्याण संघ ने मंगलवार को नवा रायपुर के तूता में धरना-प्रदर्शन किया। धरनास्थल का डोम पूरा खचाखच भरा हुआ था।
CG News: रायपुर प्रदेश में स्वास्थ्य मितानिन संघ एवं प्रशिक्षक कल्याण संघ ने मंगलवार को नवा रायपुर के तूता में धरना-प्रदर्शन किया। धरनास्थल का डोम पूरा खचाखच भरा हुआ था। photo by trilochan manikpuri
2/4
डोम के बाहर और धरनास्थल के आसपास मितानिनों की भीड़ नजर आ रही थी। संघ के सदस्यों के अनुसार, कई हजार संघ के कार्यकर्ता इस धरने में शामिल हुए।
3/4
इसी बीच कई कर्मचारी नेता सदस्यों का हौसला अफजाई कर रहे थे। धरनास्थल पर हमारी मांगें पूरी करों के नारे गूंज रहे थे। रास्ते में गाड़ियों की लंबी कतार नजर आ रही थी।
4/4
वहीं, पुलिस सुरक्षा के लिए तूता अंड़रब्रिज पर मुस्तैद दिखाई दी, ताकि प्रदर्शनकारी आगे ना बढ़े। धरने पर प्रदेश अध्यक्ष सरोज सेंगर, सचिव चंद्रकिशोर वासनिक सहित हजारों की संख्या में संघ के सदस्य शामिल हुए।