scriptSawan 2025: सावन में शिव टैटू का ट्रेंड, त्रिशूल-डमरू बने युवाओं की पहली पसंद | Patrika News
रायपुर

Sawan 2025: सावन में शिव टैटू का ट्रेंड, त्रिशूल-डमरू बने युवाओं की पहली पसंद

Sawan 2025: सावन के आते ही राजधानी में टैटू डिजाइनों की थीम में खास बदलाव नजर आने लगा है। शिव भक्ति के रंग में डूबे युवाओं की पहली पसंद बन गया है।

रायपुरJul 13, 2025 / 01:12 pm

Laxmi Vishwakarma

Sawan 2025
1/6
Sawan 2025: सावन में शिवमय टैटू का क्रेज – राजधानी में सावन शुरू होते ही टैटू डिजाइनों में भोलेनाथ से जुड़ी थीम जैसे त्रिशूल, डमरू, जटाजूट और "ॐ नम: शिवाय" की डिमांड तेजी से बढ़ी है।
Sawan 2025
2/6
Sawan 2025: शिव भक्ति का टैटू ट्रेंड – युवाओं के बीच शिव की बंद आंखें, "अंतः अस्ति प्रारंभः", कैलाश पर्वत, शिव-पार्वती की छवियां जैसे भावनात्मक और धार्मिक डिज़ाइन बेहद लोकप्रिय हो रहे हैं।
Sawan 2025
3/6
Sawan 2025: आस्था और कला का संगम – टैटू अब सिर्फ धार्मिक प्रतीक नहीं, बल्कि आत्मिक शांति और व्यक्तिगत पहचान के रूप में देखे जा रहे हैं।
Sawan 2025
4/6
Sawan 2025: डिटेल्ड और जीवंत टैटू – शिव की छाया मंदिर पर, त्रिशूल से उभरते पंख, रूद्राक्ष और ध्यानमग्न शिव जैसे बारीक डिजाइन स्किन पर जीवंत नजर आते हैं।
Sawan 2025
5/6
Sawan 2025: तकनीक का इस्तेमाल – टैटू डिजाइनों में अब एआई तकनीक की मदद ली जा रही है जिससे इनोवेटिव और परंपरा से हटकर नए डिजाइन तैयार हो रहे हैं।
Sawan 2025
6/6
Sawan 2025: युवाओं में जबरदस्त उत्साह – टैटू स्टूडियो में सावन के महीने में बुकिंग काफी बढ़ गई है और टैटू आर्टिस्ट्स का कहना है कि इस बार श्रद्धा और स्टाइल का गहरा मेल दिख रहा है।

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / Sawan 2025: सावन में शिव टैटू का ट्रेंड, त्रिशूल-डमरू बने युवाओं की पहली पसंद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.