Sawan 2025: सावन में शिवमय टैटू का क्रेज – राजधानी में सावन शुरू होते ही टैटू डिजाइनों में भोलेनाथ से जुड़ी थीम जैसे त्रिशूल, डमरू, जटाजूट और "ॐ नम: शिवाय" की डिमांड तेजी से बढ़ी है।
2/6
Sawan 2025: शिव भक्ति का टैटू ट्रेंड – युवाओं के बीच शिव की बंद आंखें, "अंतः अस्ति प्रारंभः", कैलाश पर्वत, शिव-पार्वती की छवियां जैसे भावनात्मक और धार्मिक डिज़ाइन बेहद लोकप्रिय हो रहे हैं।
3/6
Sawan 2025: आस्था और कला का संगम – टैटू अब सिर्फ धार्मिक प्रतीक नहीं, बल्कि आत्मिक शांति और व्यक्तिगत पहचान के रूप में देखे जा रहे हैं।
4/6
Sawan 2025: डिटेल्ड और जीवंत टैटू – शिव की छाया मंदिर पर, त्रिशूल से उभरते पंख, रूद्राक्ष और ध्यानमग्न शिव जैसे बारीक डिजाइन स्किन पर जीवंत नजर आते हैं।
5/6
Sawan 2025: तकनीक का इस्तेमाल – टैटू डिजाइनों में अब एआई तकनीक की मदद ली जा रही है जिससे इनोवेटिव और परंपरा से हटकर नए डिजाइन तैयार हो रहे हैं।
6/6
Sawan 2025: युवाओं में जबरदस्त उत्साह – टैटू स्टूडियो में सावन के महीने में बुकिंग काफी बढ़ गई है और टैटू आर्टिस्ट्स का कहना है कि इस बार श्रद्धा और स्टाइल का गहरा मेल दिख रहा है।