बता दें कि इससे पहले 30 अप्रैल को कैबिनेट की बैठक हुई थी। इसमें बजट की घोषणा में शामिल मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सुविधा योजना को मंजूरी दी गई थी।
खरीफ फसल की तैयारी से लेकर सुशासन तिहार पर होगी चर्चा
सीएम विष्णु देव की अध्यक्षता में आज महानदी भवन में कैबिनेट की बैठक होगी। यह बैठक सुबह 11.30 बजे होगी। जानकारी के मुताबिक, आज साय की कैबिनेट बैठक में खरीफ फसल की तैयारी, सुशासन तिहार सहित अन्य विषयों पर चर्चा होगी। पिछले कैबिनेट बैठक में ग्रामीण बस योजना की मिली थी मंजूरी
इसके अलावा मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना को मंजूरी दी गई थी। दरअसल,
साय कैबिनेट में ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ‘मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सुविधा योजना’ को मंजूरी दी गई थी। इस योजना के तहत 18 से 42 सीटों की क्षमता वाले हल्के और मध्यम यात्री मोटर वाहनों को अनुमति मिली थी।