scriptखारुन नदी का बढ़ा जलस्तर बना बाधा, श्रद्धालु नहीं कर सके शिव मंदिर के दर्शन, Photo | Patrika News
रायपुर

खारुन नदी का बढ़ा जलस्तर बना बाधा, श्रद्धालु नहीं कर सके शिव मंदिर के दर्शन, Photo

CG News: रायपुर शहर से करीब 30 किमी दूर ठकुराईन टोला घाट पर पर्यटक रविवार को घूमने पहुंचे थे।घाट पर पर्यटक रविवार को घूमने पहुंचे थे। परिवार के साथ कर खारुन नदी के बीच में स्तिथि ​शिव मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचे थे।

रायपुरJul 07, 2025 / 01:53 pm

Shradha Jaiswal

खारुन नदी का बढ़ा जलस्तर बना बाधा, श्रद्धालु नहीं कर सके शिव मंदिर के दर्शन, Photo
1/3
CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर से करीब 30 किमी दूर ठकुराईन टोला घाट पर पर्यटक रविवार को घूमने पहुंचे थे। परिवार के साथ कर खारुन नदी के बीच में स्तिथि ​शिव मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचे थे। फिलहाल नदी का जलस्तर बढने से श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन करने में असमर्थ थे।
खारुन नदी का बढ़ा जलस्तर बना बाधा, श्रद्धालु नहीं कर सके शिव मंदिर के दर्शन, Photo
2/3
वही किनारे में लक्ष्मण झूला का काम भी पूरा हो चूका हैं। फिलहाल उद्धाट्न के इंतजार में हैं। जैसे ही उद्धाट्न होगा लोगों को मंदिर तक पहुंचने में आसानी होगी। नदी में जलभराव की ​स्तिथि में भी लोग मंदिर तक झूला के माध्यम से पहुंच पायेेगे।
खारुन नदी का बढ़ा जलस्तर बना बाधा, श्रद्धालु नहीं कर सके शिव मंदिर के दर्शन, Photo
3/3
पास ही सुन्दर उद्धान का निर्माण भी किया गया हैं। दुर्ग जिले की ओर सुन्दर घाट का निर्मित हैं, वही रायपुर जिले की ओर घाट नही बनाया गया हैं। इस ओर भी सौन्दर्यीकरण की जरुरत हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / खारुन नदी का बढ़ा जलस्तर बना बाधा, श्रद्धालु नहीं कर सके शिव मंदिर के दर्शन, Photo

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.