Raipur Loot case: घटनास्थल पर पुलिस को मिले अहम सुराग
बोरिंग पार्ट्स का कारोबारी चिराग जैन ने सोमवार को पुलिस से शिकायत की थी, गंज मंडी रेलवे फाटक के पास बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने जांच शुरू की। इस दौरान क्राइम ब्रांच की टीम को घटनास्थल से कुछ अहम सुराग मिले जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो गया।
संदिग्ध बयान से उठा पर्दा
कारोबारी ने बताया था कि उनका 15 लाख कैश व सोने की अंगूठी लूटकर भाग निकले। वहीं जांच में कोराबारी का मोबाइल और अंगूठी घटनास्थल के पास ही झाड़ियों में मिला। वहीं शहरभर में अज्ञात वाहनों की जांच करने के बाद कुछ पता नहीं चला। हालांकि पूछताछ में कारोबारी के संदिग्ध बयान ने घटना से पर्दा उठा गया। कारोबारी चिराग ने बताया कि 1 करोड़ के कर्ज के चक्कर में आकर उसने यह कहानी गढ़ी।